दो घंटे तक प्रधान मुख्य संरक्षण अधिकारी ने गार्ड और चालक के क्रू लॉबी का किया निरीक्षण
2 घंटे तक प्रधान मुख्य संरक्षण अधिकारी ने गार्ड और चालक के क्रू लॉबी का किया निरीक्षण 2 घंटे तक प्रधान मुख्य संरक्षण अधिकारी ने गार्ड और चालक के क्रू

कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनरल मुख्यालय मालीगांव से अचानक प्रधान मुख्य संरक्षण पदाधिकारी आनंद प्रकाश अवध आसाम एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे । अवध आसाम ट्रेन से उतरने के बाद वह सीधे प्लेटफार्म संख्या एक के ऊपरी तल पर स्थित गार्ड और चालक के क्रूर लोबी का निरीक्षण किया । करीब दो घंटे तक निरीक्षण करने के क्रम में पीसीएसओ ने गार्ड और चालक से संबंधित कई प्रकार के रजिस्टर की जांच की । ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड के आने का समय और जाने के समय की जानकारी ली । इसके अलावा उन्होंने कई तरह के उपकरणों की स्थिति से भी अवगत हुए ।
माली गांव से पहुंचे प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने स्पष्ट लहजो में रेलवे के मंडल स्तरीय अधिकारी से कहां की संरक्षण से संबंधित जो भी गाइडलाइन रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है । उसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि ड्राइवर और गार्ड दोनों अपने ड्यूटी ईमानदारी से करेंगे । साथ ही जो सरकार का गाइडलाइन है उसका पालन करेंगे । इस अवसर पर उन्होंने गार्ड और ड्राइवर के ट्रेन में परिचालन के पूर्व ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उस मशीन का भी जांच किया । जिस मशीन के माध्यम से या पता चल पाता है कि संबंधित लोको पायलट या ट्रेन मैनेजर के द्वारा शराब का सेवन किया गया है कि नहीं । हालांकि निरीक्षण के क्रम में मशीन की स्थिति सही पाया गया और साथ ही उनके निरीक्षण के क्रम में जो चालक और गार्ड ड्यूटी पर जाने वाले थे । उन सभी की स्थिति सही आकलन मशीन के द्वारा की गई । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार के अलावा सीनियर डीएसओ सीनियर डीएमई सीनियर इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारी के साथ-साथ स्टेशन प्रबंधक संजीत कुमार ठाकुर के अलावा रेलवे के कई वरीय और कनीय पदाधिकारी निरीक्षण के क्रम में मौजूद रहे । करीब 2 घंटे तक निरीक्षण करने के बाद राजधानी एक्सप्रेस से पीसीओ आनंद प्रकाश गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए । हालांकि निरीक्षण के दौरान परिचालन से जुड़े हुए विभागीय पदाधिकारी के बीच हड़कंप का माहौल देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।