ओवरटेक के दौरान दो पिकअप भान पलटा, बाल-बाल बचा ड्राइवर-खलासी
ओवरटेक के दौरान दो पिकअप भान पलटा, बाल-बाल बचा ड्राइवर-खलासी ओवरटेक के दौरान दो पिकअप भान पलटा, बाल-बाल बचा ड्राइवर-खलासीओवरटेक के दौरान दो पिकअप भान

प्राणपुर। कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 सड़क प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जल्ला गांव के समीप एक दूसरे को ओवरटेक करने के दौरान आम लदा दो पिकअप भान सड़क किनारे पलट गई । दोनो पिकअप भान के ड्राइवर व खलासी ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। घटना के बाद दोनों पिकअप भान के ड्राइवर पिकअप छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। दोनो पिकअप भान पश्चिम बंगाल से आम लेकर कटिहार की ओर जा रहा था। प्राणपुर पंचायत अंतर्गत जल्ला गांव के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि दो पिकअप भान एनएच 81 सड़क किनारे पलट गया है।
उक्त दोनों वाहनों की कागजातों का छानबीन कर आगे की कारवाई किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।