Construction of Four Passenger Shelters Begins at Parbatta Bus Stand परबत्ता बस स्टैंड सहित परबत्ता नगर पंचायत में बना चार यात्री शेड का निर्माण हुआ शुरू, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsConstruction of Four Passenger Shelters Begins at Parbatta Bus Stand

परबत्ता बस स्टैंड सहित परबत्ता नगर पंचायत में बना चार यात्री शेड का निर्माण हुआ शुरू

2. बोले खगड़िया असर:परबत्ता बस स्टैंड सहित परबत्ता नगर पंचायत में बना चार यात्री शेड का निर्माण हुआ शुरूपरबत्ता बस स्टैंड सहित परबत्ता नगर पंचायत में ब

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 22 April 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
परबत्ता बस स्टैंड सहित परबत्ता नगर पंचायत में बना चार यात्री शेड का निर्माण हुआ शुरू

परबत्ता बस स्टैंड सहित परबत्ता नगर पंचायत में बना चार यात्री शेड का निर्माण हुआ शुरू 2. बोले खगड़िया असर:

परबत्ता बस स्टैंड सहित परबत्ता नगर पंचायत में बना चार यात्री शेड का निर्माण हुआ शुरू

बस स्टैंड से पटना, पूर्णिया, भागलपुर, बेगूसराय, सुल्तानगंज, मुंगेर तक होता है लोगों का आवागमन

गत 9 फरवरी को बस स्टैंड की समस्याओं को लेकर दैनिक हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से की थी प्रकाशित

परबत्ता। एक प्रतिनिधि

प्रखंड मुख्यालय बस स्टैंड सहित नगर पंचायत में चार यात्री शेड का निर्माण कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को इस गर्मी में राहत मिलने वाली है। बस स्टैंड की समस्याओं की खबर गत 9 फरवरी को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष कर वसूली के नाम पर लाखों का बैरियर यहंा वसूला जाा है। पर, बस स्टैंड परबत्ता में यात्रियों के लिए सरकारी स्तर पर सुविधाएं नदारद हैं। बस स्टैंड परबत्ता में यात्रियों के लिए कोई खास सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। इन समस्याओं को लेकर दैनिक हिन्दुस्तान ने गत 9 फरवरी को परबत्ता बस स्टैंड में जरूरी सुविधाओं का अभाव शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद इधर कुछ दिन पहले बस स्टैंड सहित नगर पंचायत परबत्ता में चार यात्री शेड का निर्माण शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1954- 55 के दशक में अगवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क का निर्माण किया गया। मुख्य सड़क के निर्माण होते ही इस क्षेत्र का चहुमंखी विकास शुरू हो गया। गंगा घाट अगुवानी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय अधिकारी व प्रबुद्धजनों के सहयोग से अगुवानी बस स्टैंड का निर्माण किया किया गया। अगुवानी बस स्टैंड से सहरसा, पूर्णिया, बेगूसराय, मुंगेर सहित विभिन्न जगहों के लिए गाड़ियां चलने लगी। गंगा नदी स्थित भागलपुर में विक्रमशिला सेतु निर्माण बाद गंगा घाट अगुवानी में यात्रियों की भीड़ कम हो गई तथा अधिकांश गाड़ी का परिचालन बस स्टैंड परबत्ता से संचालित होने लगा। विडंबना यह हुआ कि सरकारी बैरियर वसूली प्रखंड मुख्यालय स्थित परबात्ता से ही शुरू हो गई।

क्या है परेशानी :

आज स्थिति यह है कि बस स्टैंड परबत्ता में यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, रोशनी, शौचालय, यात्री शेड आदि का घोर अभाव है। इस स्टैंड से यात्रा करने वाले यात्री प्रतिदिन विभिन्न दुकानों का सहारा लेकर गाड़ी का इंतजार करते हैं, लेकिन इस परेशानी की ओर विभाग के अधिकारी का ध्यान नहीं है।

यात्री करते हैं सफर:

प्रखंड मुख्यालय स्थित परबत्ता बस स्टैंड में विभिन्न स्थानों की यात्रा करने के लिए निर्धारित समय पर गाड़ी संचालित किया जा रहा है। दूसरी ओर परबत्ता बस स्टैंड पर यात्रियों के ठहराव के लिए कोई निश्चित जगह उपलब्ध नहीं है। सड़क के किनारे छोटी बड़ी गाड़ियों का प्रतिदिन जमावड़ा लगा होता है। निर्धारित समय पर पैसेंजर लेकर गाड़ी गंतव्य स्थान को प्रस्थान करते हैं।

किराए नहीं है निर्धारित : विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों के लिए किराया निर्धारित नहीं है। किराया निर्धारित नहीं होने से प्रतिदिन गाड़ी चालक व यात्रियों के बीच किराया को लेकर नोंक झोंक का होना आम बात बनी हुई है। किराया के निर्धारण को लेकर बस स्टैंड पर कोई रेट तालिका उपलब्ध नहीं है।

बोले अधिकारी:

यात्रियों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह यात्री शेड, रोशनी के लिये हाईमास्ट लाइट आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।

अर्चना देवी, चेयरमैन, नगर पंचायत परबत्ता।

फोटो :11

कैप्शन: नगर पंचायत परबत्ता में लगाए जा रहे यात्री शेड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।