बुच्चा व सरसवा में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास
बुच्चा व सरसवा में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यासबुच्चा व सरसवा में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यासबुच्चा व सरसवा में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड के सरसवा एवं बुच्चा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया है। इस दौरान दोनों पंचायतों के मुखिया भी मौजूद थे। बताया जाता है कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल खगड़िया के देखरेख में दो करोड़ 95 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सरकार भवन बन जाने से पंचायत के लोगों को सुविधाएं मिलेगी। शिलान्यास के अवसर पर विधायक ने कहा कि उनकी सरकार में विकास का कार्य जोरों पर है। दियारा क्षेत्र में भी सड़कों से लेकर अन्य विकास का कार्य जोरों पर है। उन्होंने कहा कि सरकार भवन बन जाने से पंचायत के लोगों को ब्लॉक नहीं जाना पड़ेगा। उनका काम पंचायत सरकार भवन में ही हो जाएगा। मौके पर संवेदक अंकित कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।