उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ स्थगित, निराश हुए लोग
खगड़िया जिले के पसराहा थाना के चैती दुर्गा मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नहीं कर सके, जिससे लोगों में मायूसी फैल गई। प्रशासनिक सूचना से पता चला कि उपमुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया था।...

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना के चैती दुर्गा मेला महद्दीपुर में मंगलवार को मेला का उद्घाटन करने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। जिससे लोगों में मायूसी छा गई। लोग उपमुख्यमंत्री के एक झलक पाने के लिए राह ताकते रह गए। उल्लेखनीय है कि बड़ी दुर्गा मंदिर में आयोजित चार दिवसीय चैती दुर्गा मेला का उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हाथों होना था। उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशाशन की तैयारी पूरी हो चुकी थी। कार्यक्रम शुरू होने को थी कि प्रशासनिक सूचना प्राप्त हुई कि उपमुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया। मेलाध्यक्ष रोहीन सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारण से उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। मौके पर गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, परबत्ता बीडीओ संतोष कुमार पंडित, गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार, पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास,अपर थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडे, मेला सचिव अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
फ़ोटो: 8
कैप्शन: पसराहा: मंगलवार को उपमुख्यमंत्री के नहंी आने से खाली पड़ी कुर्सियां।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।