समारोहपूर्वक अग्निवीरों को किया गया सम्मानित
:::जरूरी फोटो सहित::::समारोहपूर्वक अग्निवीरों को किया गया सम्मानितसमारोहपूर्वक अग्निवीरों को किया गया सम्मानितसमारोहपूर्वक अग्निवीरों को किया गया सम्म

समारोहपूर्वक अग्निवीरों को किया गया सम्मानित :::जरूरी फोटो सहित::::
समारोहपूर्वक अग्निवीरों को किया गया सम्मानित
खगड़िया, नगर संवाददाता
अलौली प्रखंड के अग्निवीरों को सोमवार को सम्मानित किया गया। कोसी साइंस क्लासेस में एक समारोह का आयोजन कर उपेन्द्र यादव के पुत्र सौरव कुमार, अखिलेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार व रामविलास पंडित के पुत्र पिंकेश कुमार को सम्मानित किया गया। इधर ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि युवाओं ने कड़ी मेहनत कर अग्निवीर के रूप में चयन हुआ। कहा कि सुदूर गांवों में कड़ी मशक्कत के बाद युवाओं ने अपने लक्ष्य को हासिल किया। यह अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने चयनित तीन अग्निवीरों को सम्मानित करते हुए कहा कि वे लोग जब भी वापस छुट्टी पर आएं तो गांव के युवाओं को प्रेरित करें।
फोटो: 23
कैप्शन: शहर के कोसी साइंस क्लासेस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित अग्निवीर।
चेराखेरा पंचायत मुख्यालय में सरकार भवन बनाने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
जिले के अलौली प्रखंड के चेराखेरा पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर सोमवार को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिस पर जिलाधिकारी अमित पांडेय ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
समाजसेवी मोहम्मद नसीम जावेद, पूर्व सरपंच रंजीत शाह, हरिश्चंद्र पोद्दार, बंदे लाल चौधरी, मोहम्मद नेहाल, प्रमोद पासवान, आजाद ठाकुर, लक्ष्मी सदा, संजय पासवान, सजन मुखिया, दिनेश चौधरी, भोला बिन्द, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद मसूद आलम, उप मुखिया भोला बिन्द, पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार शाह आदि मौके पर मौजूद थे।
हवाई अड्डा बनाने, पूर्व शिक्षा मंत्री व भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग
खगड़िया। देश बचाओ अभियान के द्वारा सोमवार को डीएम को स्मार पत्र सौंप कर खगड़िया में हवाई अड्डा का निर्माण करने, पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत राजेंद्र प्रसाद यादव एवं शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मंाग की। इसके लिए जगह चिन्हित कर अनापत्ति पत्र निर्गत करने, मानवता के नाते धरना स्थल पर आंदोलन करने की सहमति देने आदि की भी मंाग की गई। वहीं सदर विधायक छत्रपति यादव का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट किया।
शादी करने की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, दिया आवेदन
बेलदौर, एक संवाददाता।
शादी करने की नीयत से एक नाबालिग लड़की को अपहरण कर ले जाने की शिकायत प्रेमिका की मां ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के एक लड़के को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। घटना रविवार की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक घटना के समय नामजद आरोपी उसके घर पर आकर बैग मांगा था। जिसे की उसने नहीं दिया। जब वह घर से दोपहर घास काटने के लिए खेत गई और वहां से घर लौटी तो घर से अपनी पुत्री को गायब पाया। आवेदिका के मुताबिक पुत्री की खोजबीन करने के क्रम में नामजद अभियुक्त का मामा अपने सहयोगियों के साथ उसे धमकी दे रहा है। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।