JD U Celebrates Ambedkar Jayanti with Grand Events in Khagaria and Patna जदयू मनाएगी बाबा साहब डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsJD U Celebrates Ambedkar Jayanti with Grand Events in Khagaria and Patna

जदयू मनाएगी बाबा साहब डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती

खगड़िया के जदयू कार्यालय में जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान ने बताया कि 13 अप्रैल को पटना में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई जाएगी। इसके बाद 14 अप्रैल को शहर में भी जयंती समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 9 April 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
जदयू मनाएगी बाबा साहब डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती

खगड़िया। एक प्रतिनिधि शहर के अंबेडकर पथ सह कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया आगामी 13 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह में जिला से सैकड़ों लोग भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में भी पार्टी द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक बाबा साहब की जयंती समारोह मनायी जाएगी। पार्टी प्रवक्ता ने आगे बताया कि 13 अप्रैल को पटना से कर्पूरी रथ के साथ जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी और उनके टीम के खगड़िया आगमन पर स्वागत एवं कर्पूरी जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 11 अप्रैल को जदयू कार्यालय में बैठक आहूत की गई है। वहीं जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चन्देश्वरी राम ने कहा कि 13 अप्रैल को पटना में आयोजित होंने वाले बाबा साहब की जयंती समारोह में जिले के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। इस मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया, जिला महासचिव राजीव रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र जोशी, महंत पुलकित गोस्वामी, राजीव कुमार ठाकुर, नरेश कुमार, रंजन कुमार, मनोहर कुमार एवं मन्टून मिश्रा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।