Lack of MBBS Doctors at Maheshkhunt Health Center Causes Serious Issues अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक नही है पदस्थापित, परेशानी, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsLack of MBBS Doctors at Maheshkhunt Health Center Causes Serious Issues

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक नही है पदस्थापित, परेशानी

3. बोले खगड़िया:अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक नही है पदस्थापित, परेशानीअतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 17 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक नही है पदस्थापित, परेशानी

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक नही है पदस्थापित, परेशानी 3. बोले खगड़िया:

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक नही है पदस्थापित, परेशानी

24 घंटे सेवा नहंी रहने से एनएच पर दुर्घटना के बाद मरीजों को होती है समस्या

महेशखूंट में शाम ढलते ही बंद हो जाता है यह अस्पताल

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महेशखूट एक भी एमबीबीएस चिकित्सक नहंी है। वही 24 घंटे आपातकालीन सेवा बहाल नहीं रहने के कारण मरीजों को इलाज कराने के लिए सात किलोमीटर दूर रेफरल अस्पताल गोगरी या फिर 18 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल, खगड़िया जाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि महेशखूंट में दो-दो महत्वपूर्ण एनएच,रेलवे स्टेशन सहित लाखों आबादी के बीच अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना वर्ष 1988 ई. में की गई,लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस अस्पताल में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर का पदसथापन अब तक नहीं किया गया है। जिसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही है।

नहीं है एंबुलेंस की सुविधा : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेशखूट में एंबुलेंस नहीं रहने से प्रसव पीड़िता व सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय समाजसेवी वासुदेव बिहारी ने बताया महेशखूंट अस्पताल दो राष्ट्रीय राजमार्ग रेलवे स्टेशन के साथ-साथ लाखों घनी आबादी के बीच है, लेकिन अस्पताल है। अस्पताल में एंबुलेंस नहीं करने के कारण सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को ऑटो या किसी अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। एंबुलेंस नहीं रहने के कारण प्रसव पीड़ित महिला भी प्रसव कराने ऑटो से अस्पताल आती है ।

दो राष्ट्रीय राजमार्ग के पास अवस्थित है अस्पताल: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर महेशखूंट दो राष्ट्रीय राजमार्ग वह रेलवे स्टेशन के पास रहने से वाहनों का आवागमन 24 घंटे होते रहती है। अस्पताल 24 घंटे नहीं खुली रहने के कारण आपातकालीन स्थिति में तुरंत नजदीक में इलाज की सुविधा घायलों को नहीं मिल पाती है। स्थानीय पंकज केशरी, अरविन्द केशरी, दीपक सिंह, प्रमोद सिंह, भगवान सिंह, संजय केशरी आदि ने बताया विभागीय अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण अस्पताल वर्षों से बदहाल है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेशखूंट मे 24 घंटे मरीजों के इलाज की सुविधा बहाल करने की मांग कई बार की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बोले अधिकारी:

चिकित्सक के पदस्थापन को लेकर विभाग को अवगत कराया गया है। उच्चाधिकारी स्तर से ही पदस्थापन होगा।

डॉ. चंद्रप्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, गोगरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।