पुत्र ने पिता को घोंपा चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत
गोगरी थाना अंतर्गत उसरी गांव में पारो यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उनके पुत्र सार्जन यादव ने घरेलू विवाद के दौरान पिता के साथ-साथ भाई और मामा पर भी चाकू से हमला किया। इलाज के दौरान पारो यादव की...

गोगरी । एक संवाददाता पुत्र द्वारा चाकू मारने से घायल गोगरी थाना अंतर्गत उसरी गांव निवासी 56 पारो यादव की बुधवार देर रात भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उल्लेखनीय है पुत्र सार्जन यादव ने उन्हें धारदार चाकू घोपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद इलाज के दौरान घायल पिता की मौत हो गई। गोगरी पुलिस ने आरोपी पुत्र सार्जन यादव को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बउसरी गांव के पारो यादव के कलयुगी पुत्र सार्जन यादव ने घरेलू विवाद में पिता के अलावा भाई श्रवण कुमार एवं मामा विमल यादव को चाकू घोपा था। गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अभिरक्षा में रखा गया है। पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम : गोगरी थाना अंतर्गत उसरी गांव निवासी पारो यादव शव गुरुवार को उसके पैतृक आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके अंतिम दर्शन करने सैकड़ो लोगो की भीड़ जुट गई। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। वही उनके जख्मी पुत्र श्रवण कुमार एवं साल विमल यादव की आंखों से आंसू नही थम रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि कि मृतक पारो यादव का नशेड़ी पुत्र सार्जन यादव ने घरेलू विवाद में अपने भाई को पहले चाकू घोंपा। जिसके बचाव में पिता एवं मामा पहुंचकर सार्जन यादव को समझा रहे थे कि आक्रोशित होकर अपने पिता को भी चाकू घोप दिया। आनन फानन में परिजनों ने घायल पारो यादव को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे लोग नशेड़ी पुत्र को कोस रहे थे। बताया गया कि पारो यादव मृतक काफी सरल स्वभाव का व्यक्ति था। गांव के लोग उसके व्यक्तित्व के कायल थे। उसकी मौत से हर कोई खासा आहत दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।