डिब्रूगढ़ से गोरखपुर के लिए खुली है ट्रेन
खगड़िया। डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन बुधवार को डिब्रूगढ़ से चली है। यह ट्रेन गुरुवार सुबह 09:42 बजे खगड़िया रुकेगी और शाम 19:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन के कई प्रमुख ठहराव हैं, जिनमें न्यू...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन बुधवार को डिब्रुगढ़ से चली है। यह ट्रेन गुरुवार की सुबह 09:42 बजे खगड़िया रुकते हुए शाम 19:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव न्यू तिनसुकिया, सिमालुगुड़ी, मरियानी, फरकटिंग, दीमापुर, दिफू, लमडिंग, होजाई, चपरमुख, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, न्यू बंगाई गांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कुछबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, अलूआबारी रोड, किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान और देवरिया में भी है। इधर 05974 डिब्रुगढ़ जयनगर स्पेशल गत18 मार्च को डिब्रूगढ़ से खुलकर खगड़िया होते हुए चली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।