ट्रक से भीषण टक्कर में गैस कंटेनर चालक की मौत, लगा एनएच 31 पर महाजाम
खगड़िया में एनएच 31 पर मंगलवार रात ईंट लदे ट्रक से गैस कंटेनर की टक्कर में चालक शंभू कुमार झा की मौत हो गई। टक्कर के कारण सड़क पर जाम लग गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। पुलिस ने शव की पहचान कर...

खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत एनएच 31 के संसारपुर के निकट मंगलवार की देर रात ईंट लदे ट्रक से टक्कर में गैस कंटेनर के चालक की मौत हो गई। वहीं एनएच 31 के बीचों बीच हुई टक्कर में सड़क पर जाम लगने से लोग दिनभर परेशान रहे। मृत चालक समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर वार्ड 6 निवासी राममोहित झा का पुत्र शंभू कुमार झा बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों ओर धुआं फैल गया। घटना में ईंट लदे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा कि चारों तरफ धुआं है। वही कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। जिसमें चालक की मौत हो चुकी है। यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गैस कंटेनर बंगाल के दुर्गापुर से नेपाल जा रहा था। एनएच 31 पर संसारपुर ढ़ाला के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें गैस कंटेनर चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जाम में एंबुलेंस व पुलिस वाहन भी फंसे रहे: एनएच 31 पर वाहनों के बीच हुए टक्कर के कारण लगी जाम के कारण एम्बुलेंस व पुलिस वाहन भी जाम में फंसा रहा। बतााया जा रहा है कि दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गई। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। छोटे वाहन वैक्लपिक मार्ग के माध्यम से आवाजाही कर रहे थे। इस बीच मुफस्सिल व यातायात पुलिस पूरी तरह से परेशान रहे। देर शाम तक परिचालन सुगम नहीं हो पाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।