Tragic Incident 10-Year-Old Girl Goes Missing After Boat Accident in Bihar बागमती नदी में डूबकर एक बालिका लापता, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTragic Incident 10-Year-Old Girl Goes Missing After Boat Accident in Bihar

बागमती नदी में डूबकर एक बालिका लापता

खगड़िया में एक किशोरी रोहियार पंचायत के बागमती नदी में नाव से गिरकर लापता हो गई। लापता 10 वर्षीय माही कुमारी थी, जो मरघटिया बहियार जा रही थी। घटना के बाद परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 9 April 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
बागमती नदी में डूबकर एक बालिका लापता

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत के बागमती नदी में मंगलवार की शाम नाव से गिरकर एक किशोरी लापता हो गई। लापता की पहचान रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित रोहियार गांव के चंद्र रोशन यादव के 10 वर्षीय पुत्री माही कुमारी के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार वह छोटी नाव से मरघटिया बहियार जा रही थी कि अचानक नदी के बीच नाव से नीचे गिर गई। घटना के बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया है। मौके रोहियार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ऋतु राज उर्फ कापो यादव पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी। इधर चौथम सीओ रवि राज ने कहा कि जानकारी मिली है। एसडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।