स्वच्छता- पोषण एवं टीकाकरण दिवस का हुआ आयोजन
किशनगंज । एक प्रतिनिधिस्वच्छता- पोषण एवं टीकाकरण दिवस हुआ आयोजनस्वच्छता- पोषण एवं टीकाकरण दिवस हुआ आयोजनस्वच्छता- पोषण एवं टीकाकरण दिवस हुआ आयोजन

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने व जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, किशोरी स्वच्छता तथा गैर-संचारी रोगों के प्रति जागरूकता को भी विशेष रूप से शामिल किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को जरूरी टीके दिए गए और उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच की गई। उन्होंने कहा टीकाकरण बच्चों और माताओं की सुरक्षा की पहली कड़ी है।उन्होंने बताया कि कोचाधामन प्रखंड के कई स्थानों पर उन्होंने खुद निरीक्षण कर देखा कि किस तरह से स्वास्थ्य सेवाएं जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंच रही है। कार्यक्रम में किशोरियों को स्वच्छता किट्स वितरण किया गया। सीएस डॉ.मंजर आलम ने बताया कि कार्यक्रम में एएनएम के द्वारा पोषण, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।