Kishanganj BJP Meeting Focuses on Upcoming Elections and NDA Strategy विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj BJP Meeting Focuses on Upcoming Elections and NDA Strategy

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

किशनगंज में भाजपा नगर मंडल की बैठक हुई, जिसमें पीएम की मन की बात सुनने के बाद मुख्य अतिथि सुशांत गोप और मुख्य वक्ता संजय उपाध्याय ने संगठनात्मक कार्यक्रमों और आगामी चुनावों पर चर्चा की। सुशांत गोप ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 26 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

किशनगंज, एक संवाददाता। किशनगंज भाजपा नगर मंडल की कार्य समिति नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र सुभाष पल्ली सामुदायिक भवन में बैठक हुई। जिसमें पीएम के मन की बात सुनने के पश्चात मुख्य अतिथि सुशांत गोप एवं मुख्य वक्ता संजय उपाध्याय की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। जिसमें नगर मंडल के 15 शक्ति केंद्र प्रमुख नगर मंडल के पदाधिकारी एवं जिला महामंत्री मनीष सिन्हा, नगर महामंत्री कमलेश शर्मा, श्यामल दास उपस्थित रहे। संजय उपाध्याय ने संगठनात्मक कार्यक्रमों, बूथ समिति बीएलए 2 और आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की। वही सुशांत गोप आगामी चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत से जीत तथा किशनगंज जिले के चारों सीट में एनडीए के सभी उम्मीदवारों की प्रचंड जीत के लिए कई निर्देश एवं आवश्यक कार्य कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा।

साथ ही यह स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर और किशनगंज जिले के चल रही विकास कार्यों एवं केंद्र एवं प्रदेश मंत्रियों के आगमन से क्षेत्र में एनडीए के प्रति भरोसा और जीत का रास्ता प्रशस्त करेगी आने वाले चुनाव में किशनगंज जिले के चारों सीट में एनडीए के प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। बैठक में जय किशन प्रसाद राजा साह, राजीव कुमार, जयदेव पुष्पांजलि विशाल कुमार पप्पू सिंह एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।