Kishanganj Police Seizes 851 Liters of Foreign Liquor Arrests 5 Smugglers 851 लीटर विदेशी शराब के साथ असम के दो तस्कर सहित पांच धराये, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Police Seizes 851 Liters of Foreign Liquor Arrests 5 Smugglers

851 लीटर विदेशी शराब के साथ असम के दो तस्कर सहित पांच धराये

पेज चार की लीड 851 लीटर विदेशी शराब के साथ असम के दो तस्कर सहित पांच धराये 851 लीटर विदेशी शराब के साथ असम के दो तस्कर सहित पांच धराये 851 लीटर विदेशी

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 9 April 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
851 लीटर विदेशी शराब के साथ असम के दो तस्कर सहित पांच धराये

किशनगंज, संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात्रि दो अलग अलग स्थानों से कार्रवाई करते हुए 851 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। गलगलिया चेक पोस्ट से 773.640 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को धर दबोचा।वहीं ब्लॉक चौक से 73 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देशन में उत्पाद निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई। शराब असम से बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। पहली कार्रवाई सोमवार की देर रात्रि में गलगलिया चेक पोस्ट पर की गई। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वाहन पर लोड 773.240 लीटर विदेशी शराब के साथ असम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया व्यक्ति सहादुर अली व मैनुल हक असम के कोकराझाड़ जिले का रहने वाला बताया जाता है। शराब असम के कोकराझार से लोड किया गया था। उत्पाद विभाग की टीम को गलगलिया के रास्ते शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही टीम गलगलिया चेक पोस्ट पर निगरानी रखने लगी। तभी बंगाल की ओर से आ रही पिकअप को रुकवा कर तलाशी लेने पर शराब बरामद किया गया।

चकमा देने के लिए सब्जी के नीचे छिपाया गया था शराब :

गलगलिया में पकड़े गए आरोपी इतने शातिर थे कि उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम को चकमा देने के लिए पिकअप वाहन में शराब को सब्जी के नीचे लोड किया गया था। जिससे कोई भी जांच एजेंसी सब्जी समझकर वाहन को आगे बढ़ा दें। वाहन रोकने पर चालक ने भी पहले उत्पाद टीम के अधिकारी को चकमा देने की कोशिश की लेकिन जांच करने पर शराब बरामद होते ही शराब तस्करी के खेल का पर्दाफाश हो गया।

ब्लॉक चौक के पास की गई दूसरी कार्रवाई :

एक ही रात में उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में दूसरी कार्रवाई ब्लाक चौक के पास की गई। जहां एक कार से 78 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया युवक सुमन कुमार,बीरबल कुमार व रौशन कुमार मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। टीम ब्लॉक चौक के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी रामपुर की ओर से सफेद रंग की एक लग्जरी कार आगे बढ़ते हुए ब्लॉक चौक की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान उत्पाद टीम को आशंका होने पर वाहन को रुकवाने के लिया चालक को इशारा किया गया लेकिन वाहन का चालक फरार होने की फिराक में था।जिसे पकड़ लिया गया। कार की डिक्की के अंदर तलाशी लेने पर विभिन्न कम्पनियों का 78 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब बरामद होते ही कार पर सवार तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब बंगाल से किशनगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन,अररिया होते हुए मधेपुरा ले जाया जाना था। टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। टीम ये पता लगा रही है की इससे पूर्व भी शराब की तस्करी की गई थी या नहीं। इस गिरोह में और कौन कौन से लोग शामिल थे।

बोले उत्पाद अधीक्षक :

उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। बंगाल सीमा समीप होने के कारण लगातार सतर्कता बरती जाती है। सतर्कता बरत कर क्षेत्र में निगरानी रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गलगलिया चेकपोस्ट व ब्लॉक चौक पर की गयी अलग अलग कार्रवाई में कुल 851 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।