परिवहन विभाग के अधिकारी व ड्राइवर के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
ठाकुरगंज एक संवाददाता।परिवहन विभाग के अधिकारी व के साथ मारपीट मामलेपरिवहन विभाग के अधिकारी व के साथ मारपीट मामलेपरिवहन विभाग के अधिकारी व के साथ मारपी

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। बीते शनिवार की शाम ईंट से लदे ट्रकों की जांच के क्रम में कुर्लीकोट थानाक्षेत्र के भैसलोटी गांव के समीप परिवहन विभाग के प्रर्वतन अवर निरीक्षकों के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। ट्रक चालक, मालिक व अज्ञात दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रवर्तन अवर निरीक्षक धीरज कुमार के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने लिखित शिकायत में बताया है कि शनिवार को जब वे प्रवर्तन अवर निरीक्षक अमित कुमार व अमित प्रसून के साथ भैंसलोटी गांव से कुछ दूरी पर ईट लदे ट्रक (डब्लू बी 76 ए 7892) के जांच क्रम में रोकने का इशारा किया तो तेजी से भागने लगा। जिससे मुझे थोड़ी चोट आई। उक्त ट्रक का पीछा करते हुए भैसलोटी गांव से कुछ दूरी पर पहुंचा तो पूर्व से लाठी डंडों से लैस दर्जनों लोग पूर्व से घात लगाए हुए थे। उन्होंने हमलोगों को घेरकर गाली-गलोज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। ट्रक जब्त करने से रोक दिया। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। ठाकुरगंज पुलिस को सूचित करने पर सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ कुमार दल बल संग पहुंचे। साथ ही 19वीं बटालियन एसएसबी के नावडुब्बा कंपनी के जवान भी पहुंचे। जिसके बाद उक्त ट्रक को जब्त करके अग्रिम कार्रवाई की जा सकी। बताते चलें कि शनिवार की संध्या समय वाहन जांच के दौरान भैसलोटी गांव के समीप ट्रक जब्ती को लेकर दर्जनों अज्ञात लोगों द्वारा परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को घेरकर विरोध जताया गया था। मामला गंभीर होते देख पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।