SSB Conducts Village Coordination Meeting to Strengthen Border Relations and Combat Smuggling सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की एसएसबी या थाने को दे सूचना, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSSB Conducts Village Coordination Meeting to Strengthen Border Relations and Combat Smuggling

सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की एसएसबी या थाने को दे सूचना

दिघलबैंक। एक संवाददाता सीमा पर अवांछित गतिविधियों की या थाने को देसीमा पर अवांछित गतिविधियों की या थाने को देसीमा पर अवांछित गतिविधियों की या थाने को

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 14 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की एसएसबी या थाने को दे सूचना

दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक में रविवार को एक ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा द्वारा की गई। बैठक में श्री चकमा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ हमारा बेहतर संबंध बना रहे, इसको लेकर ग्राम समन्वय की बैठक का आयोजन करना एसएसबी का रूटीन वर्क है। ऐसा करने से आपसी समन्वय बना रहता है और सीमा पर तस्करी, राष्ट्रीय विरोधी एवं असामाजिक गतिविधियों को रोक पाने में सभी का अपेक्षित सहयोग हमें मिल पाता है। बैठक के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से विशेष सहयोग की अपील करते हुए बताया कि वर्तमान समय में कुछ असामाजिक तत्व अलग-अलग हथकंडा अपना कर नाबालिग बच्चों, महिलाओं एवं सीधे सादे लोगों को झांसे में लेकर तस्करी आदि का काम करवाते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की जरूरत है। ऐसे में अगर सीमावर्ती ईलाकों में कोई अनजान व्यक्ति या किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि दिखे तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी कैम्प या थाने को दें ताकि उनके गलत मंसूबे को कुचलने का काम किया जा सके। इस दौरान सीमावर्ती लोगों की समस्याओं को भी उन्होंने सुना। कहा कि हमारा मकसद किसी को सीमा पर अकारण रोकना-टोकना नहीं बल्कि गलत लोगों को पकड़ना है। इसके अलावे सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की लोगों को जानकारी दी गई। बैठक में सहायक कमांडेट के अलावा दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह सहित पंचायत के विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।