93 Success in Deworming Campaign for Children and Youth in Lakhisarai कृमि से मुक्ति दिलाने को स्वास्थ्य विभाग है सजग, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai News93 Success in Deworming Campaign for Children and Youth in Lakhisarai

कृमि से मुक्ति दिलाने को स्वास्थ्य विभाग है सजग

लखीसराय में स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और युवाओं में कृमि मुक्ति के लिए अभियान चलाया। मार्च में 01 से 19 वर्ष के 6 लाख 20 हजार 834 लक्षित लोगों में से 5 लाख 77 हजार 956 को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 14 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
कृमि से मुक्ति दिलाने को स्वास्थ्य विभाग है सजग

लखीसराय, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। बच्चों एवं युवाओं में कृमि मुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग दिख रहा है। मार्च महीना में चलाए गए अभियान के दौरान नर्धिारित लक्ष्य के विरुद्ध 93 प्रतिशत की सफलता प्राप्त हुई है। सीएस डा. बीपी सन्हिा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कृमि मुक्ति अभियान के तहत 01 से 19 वर्ष के बच्चों एवं युवाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। इसमें नर्धिारित लक्ष्य के विरुद्ध 93 प्रतिशत सफलता प्राप्त हुई है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार मार्च को राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके के साथ सात मार्च को मॉपअप दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान जिले में संचालित 1178 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 3 लाख 13 हजार 464, 865 सरकारी वद्यिालय के लिए 2 लाख 31हजार 514 और 172 प्राइवेट स्कूल के लिए 75 हजार 856 लक्ष्य नर्धिारित किया गया था। इस तरह कुल 6 लाख 20 हजार 834 का लक्ष्य नर्धिारित किया गया था। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र पर 2 लाख 87 हजार 508, सरकारी वद्यिालय में 2 लाख 21 हजार 350 एवं निजी शक्षिण संस्थान में 69 हजार 98 बच्चों एवं युवाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। इस तरह जिले में लक्षित 6 लाख 20 हजार 834 के विरुद्ध 5 लाख 77 हजार 956 बच्चों एवं युवाओं को अल्बेंडाजोल कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।