Chaitra Durga Visarjan Celebration in Bihar A Blend of Tradition and Devotion नम आंखों से दी गई ममतामई मां को विदाई, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsChaitra Durga Visarjan Celebration in Bihar A Blend of Tradition and Devotion

नम आंखों से दी गई ममतामई मां को विदाई

नम आंखों से दी गई ममतामई मां को विदाई

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 10 April 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
नम आंखों से दी गई ममतामई मां को विदाई

बड़हिया/चानन, हिन्दुस्तान टीम। जय दुर्गे और जय माता दी के जयघोष के बीच बुधवार को नगर स्थित चैती दुर्गा की प्रतिमा को अगले साल तक के लिए विदाई दे दी गई। इस विसर्जन के दौरान नगर के मुख्य मार्ग समेत बाजारों की रंगत विहंगम रही। महानवमी और विजयादशमी को आयोजित दशहरे का मेला पूरे शबाब पर था। तपिश भरे मौसम के बीच भी हर उम्र के महिला और पुरुष श्रद्धालु मेले की खुशियों में सराबोर थे। परंपरा अनुसार विसर्जन को जाती प्रतिमाओं को देखकर सड़क किनारे खड़े करबद्ध सभी श्रद्धालुओं को यह एहसास था कि इस विदाई के पीछे मां से पूरे एक साल तक की जुदाई निहित है। जिस कारण हर किसी की आंखें भर आई थी। विशेषकर महिलाओं के हाल का तो कहना ही क्या, जैसे ही नगर विराजित विख्यात जगदंबा मंदिर के सम्मुख पहुंचकर ढोल गाजे बाजे और विधि व्यवस्थाओं के बीच प्रतिमाएं विसर्जन के लिए आगे बढ़ी, तो मां के जयकारों के बीच वहां मौजूद लगभग हर महिला श्रद्धालुओं की आंखों से आंसुओं की धार फूट पड़े। उधर, चानन के भंडार में स्थापित चैती दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को भक्ति भाव के साथ बासकुंड जलाशय में किया गया। हर साल की भांति इस वर्ष भी भंडार दुर्गा पूजा समिति द्वारा गाजे-बाजे के साथ मां की प्रतिमा को गांव भ्रमण कर विसर्जन स्थल तक ले जाया गया। विसर्जन जुलूस सादगी के साथ निकाली गई। विसर्जन के दौरान मां के दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ सड़कों पर लगी रही। मां के एक झलक पाने को सभी बेताब दिखें। महिला, युवती एवं युवाओं द्वारा मां की प्रतिमा को मोबाइल में कैद किया जा रहा था। विसर्जन के दौरान महिलाएं परंपरागत गीत गाकर मां की अंतिम विदाई दी। विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय वारदात न हो इसके लिए चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद के दिशा निर्देश पर एएसआई उमाशंकर राजपाल के साथ ही पुलिस बल अलर्ट मोड में रहे। पूजा कमिटी के अध्यक्ष निरंजन पासवान, संरक्षक सह मुखिया दीपक सिंह, बीरेन्द्र भंडारी, प्रसादी यादव, सनोज कुमार, सिकंदर यादव, राज कुमार महतो सहित सैकड़ों लोग विसर्जन जूलूस में साथ चल रहे थे। सब कुछ श्रद्वा, आस्था के बीच संपन्न हो गया। वहीं भंडार इन्द्रा मैदान में आहूत तीन दिवसीय चैती दुर्गा मेला के अंतिम राम भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। उद्घाटन पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, पंसस निरंजन पासवान, पैक्स अध्यक्ष सुवोध साव, पूर्व मुखिया उमेश महतो, समाजसेवी बीरेन्द्र भंडारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। भक्ति जागरण में हिन्दी एवं भोजपुरी भक्ति गीतों की प्रस्तुति कालाकारों द्वारा दिया गया। भक्ति, गीत व संगीत ने सभी उम्र के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक खुबसूरत नृत्य पेश किया गया। तूने ने मुझे बुलाया शेरा वालिए, मैं आया में आया शेरा वालिए... शेरा वालिए पहाड़ा बालिए हो सहित दर्जनों भक्ति गीत में नृत्य प्रस्तुत किया गया। पूरी रात श्रोताओं ने भक्ति, हिन्दी व भोजपुरी गीत संगीत का आनंद लिया। महिलाएं भी पूरी रात भक्ति गीत का आनंद उठाए। इसके पहले उद्घाटन के बाद वक्ताओं ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस तरह का कार्यक्रम संभव हो पाता है। मौके सनोज यादव, प्रसादी यादव, बाल्मीकी शर्मा, शंभू शर्मा, बबलू मंडल, प्रवीण कुमार, सचिन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।