CPI Meeting Highlights Legacy of Pandit Karyanand Sharma and Criticizes Modi Government s Foreign Policy कार्यानंद शर्मा एक अद्वितीय सीपीआई नेता थे : राज्य सचिव, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCPI Meeting Highlights Legacy of Pandit Karyanand Sharma and Criticizes Modi Government s Foreign Policy

कार्यानंद शर्मा एक अद्वितीय सीपीआई नेता थे : राज्य सचिव

कार्यानंद शर्मा एक अद्वितीय सीपीआई नेता थे : राज्य सचिव

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 19 May 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
कार्यानंद शर्मा एक अद्वितीय सीपीआई नेता थे : राज्य सचिव

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा स्थित पार्टी के कार्यालय परिसर में रविवार को हुई पार्टी की सामान्य बैठक में सीपीआई के राज्य सचिव का. रामनरेश पांडेय ने संबोधित करते हुए यहां के पूर्व एमएलए तथा दुनिया भर में चर्चित किसान मजदूर नेता का. स्व. पंडित कार्यानंद शर्मा को अद्वितीय नेता कहा। उन्होंने स्वर्गीय शर्मा के साथ यहां के स्वतंत्रता सेनानियों के 1942 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष को याद किया तथा कहा कि पार्टी की स्थापना का शताब्दी वर्ष देश भर में मनाया जा रहा है। वे यहां पार्टी के संगठन विस्तार तथा सदस्यता अभियान में वृद्धि के लिए आए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वे केन्द्र की मोदी सरकार की अमेरिका परस्त विदेश नीति की आलोचना करते हैं। भारत ने अमेरिका के दवाब में भारत-पाकिस्तान के बीच के युद्ध में सीजफायर किया। यह वही अमेरिका है जिसने 1971 में भारत पाक युद्ध में भारत के खिलाफ हिन्द महासागर में सातवां बेड़ा भेजा था। उसके पीछे भारत का परम विश्वसनीय मित्र सोवियत रूस ने अपना बेड़ा भेजा था। दिल्ली की हुकूमत की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह अमेरिका परस्त हो गई है। बिहार की सरकार की भी उन्होंने आलोचना की और कहा कि हर ओर भ्रष्टाचार है। योजनाओं में भ्रष्टाचार है और गरीबों को फायदा नहीं मिल रहा है। मंहगाई से लोग त्रस्त हैं। बिहार की हालत बिगड़ती जा रही है। इस जीबी अर्थात सामान्य बैठक की अध्यक्षता पूर्व सचिव उमेश दास तथा संचालन का कार्य अंचल मंत्री कैलाश प्रसाद सिंह ने किया। जिला मंत्री हर्षित यादव और प्रभारी जितेन्द्र कुमार, एटक जिला महासचिव जनार्दन सिंह आदि ने प्रखंड, अंचल और जिले की सरकारी योजनाओं में लूट होने की शिकायत की और कहा कि वे जनता के सवालों के लेकर संघर्ष करते रहेंगें। पार्टी लगातार संघर्ष रत है। इसके अलावा कमलेश्वरी महतो, रामनरेश यादव, प्रकाश मंडल, परशुराम पासवान, प्रमोद दास, रामशंकर गुप्ता, प्रभुनंदन सिंह, दुलारी देवी आदि ने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। आगामी 5-6 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम और रैली के लिए अभियान चलाने की बात की गई। बैठक के अंत में यहां के पुराने कार्यकर्ता स्वर्गीय अशर्फी राम के निधन होने पर 2 मिनट का मौन रखा तथा श्रद्धांजलि दी। बैठक में अंचल के विभिन्न पंचायतों के पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। सहूर के जनार्दन सिंह ने धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।