कुत्तों के आतंक से दहशत में ग्रामीण, दर्जन भर को काटा
कुत्तों के आतंक से दहशत में ग्रामीण, दर्जन भर को काटा

बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड के डुमरी गांव में कुत्तों का आतंक इन दिनों लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। गांव स्थित काली मंदिर से सांस्कृतिक मंच के ही बीच छुप कर रहने वाले दो कुत्ते ग्रामीणों के लिए खतरा बन चुके हैं। पिछले एक पखवाड़े में इन कुत्तों ने लगभग दर्जन भर लोगों को काट लिया है। जिससे लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय निवासी सह डुमरी होल्ट के संचालक पंकज कुमार तथा किसान रामजी सिंह ने बताया कि यह दोनों कुत्ते अब तक दर्जन से भी अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है। कुत्तों के डर से न केवल बच्चे, बल्कि बड़े भी घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। विशेषकर रात के समय राहगीरों में भय व्याप्त है। आतंक फैलाने वाले इन कुत्तों में एक काला रंग का है जिसकी पूंछ कटी हुई है, जबकि दूसरा चितकबरा है। दोनों कुत्तों का उपद्रव ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है ताकि गांव में भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।