Fire Incidents in Badhiya Claim Lives and Destroy Property Amid Heatwave भीषण अग्निकांड में मासूम बच्ची समेत तीन पालतू पशुओं की जलकर मौत, लाखों की संपत्ति खाक, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFire Incidents in Badhiya Claim Lives and Destroy Property Amid Heatwave

भीषण अग्निकांड में मासूम बच्ची समेत तीन पालतू पशुओं की जलकर मौत, लाखों की संपत्ति खाक

भीषण अग्निकांड में मासूम बच्ची समेत तीन पालतू पशुओं की जलकर मौत, लाखों की संपत्ति खाक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 24 April 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
भीषण अग्निकांड में मासूम बच्ची समेत तीन पालतू पशुओं की जलकर मौत, लाखों की संपत्ति खाक

बड़हिया,एक संवाददाता। नगर और प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुई आगजनी की घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। तेज गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच फैली आग की लपटों ने एक ओर जहां इंसानी सपनों को राख में बदल दिया। तो वहीं कई जिंदगियों को भी निगल लिया। नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या 24 स्थित इंदपुर ताजपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने स्व सौदागर यादव के पुत्र गोपाल यादव के घर को चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि पास के चार अन्य घरों तक फैल गई। जिससे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस घटना में गोपाल यादव के दो अन्य भाइयों शिव यादव और घोघन यादव के घर भी पूरी तरह प्रभावित हुए। आस पास के ग्रामीण और सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन की कोशिशें कामयाब नहीं हो सकी। आग पर काबू पाने तक घर में रखे 100 मन से अधिक पशुचारा (भूसा), नकदी, एक मोटरसाइकिल, एक साइकिल, दो बकरी, एक पालतू गाय और अन्य जरूरी सामान जल गए। गाय की हालत गंभीर है और उसके बचने की उम्मीद कम जताई जा रही है। पीड़ितों ने बताया कि घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। जिसको लेकर काफी सामान खरीदकर रखा गया था। जो इस आग में जलकर राख हो गया। यह वही परिवार है जिसके घर में दो साल पहले भी आगजनी की घटना हुई थी। इस त्रासदी में गोपाल यादव का पुत्र कन्हैया कुमार नंगे तार की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। वहीं दूसरी घटना प्रखंड के चेतन टोला खुटहा की है। जहां गेनो दास के खपरैल मकान में आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में चंदन दास की पांच महीने की नवजात बच्ची की जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। यादव परिवार को इस अग्निकांड में करीब 5 लाख रुपये और महादलित परिवार को लगभग 50 हजार रुपये के क्षति की बातें कही गई है। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ और सीओ ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचने की बातें कही, ताकि वास्तविक स्थिति की समीक्षा की जा सके। पीड़ित परिवार समेत ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा एवं सहायता की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।