शोभा बढ़ा रहा है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
शोभा बढ़ा रहा है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

प्रकाश मंडल, चानन। सुदूर इलाके के लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच हजार की आबादी पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया गया। सेंटर पर जन उपयोगी दवा की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने से मरीजों को बेहतर इलाज संभव नहीं हो पाता है। प्रखंड के रेउटा, गोपालपुर एवं कुंदर में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल रहा है। एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने से यहां गंभीर बीमारी का इलाज संभव नहीं हो पा रहे है। सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी पंचायतस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा की दशा में सुधार नहीं हो सका है। स्वास्थ्य विभाग दावा करता है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एचडब्लूसी से पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मिल रही है। जबकि हकीकत यह है कि जांच व दवा के अभाव में लोगों को गंभीर बीमारी का इलाज नहीं हो पा रही है। हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर निर्माण होने से लगा कि अब गरीबों का इलाज मुफ्त में ही हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। जब भी कोई ग्रामीण बीमार होते है, तो वह निजी क्लिनिक की ओर रूख करते है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी नई गाइड लाइन के अनुसार सभी हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर में 14 प्रकार की जांच की जानी है। लेकिन यहां अभी भी 8-10 तरह की जांच संभव हो पा रहा है।
कुंदर एवं रेउटा में नहीं है अपना सीएचओ
कुंदर एवं रेउटा में संचालित हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर अपना सीएचओ वर्तमान में नहीं है। दोनों सेंटर की देखभाल कर रही सीएचओ छह माह के लिए मातृत्व अवकाश पर गई है। ऐसे में मननपुर की सीएचओ द्वारा प्रभारी सीएचओ के तौर पर सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शनिवार को देखभाल किया जाता है। बाकी पांच दिन एएनएम द्वारा मरीज को परामर्श व दवा दी जाती है। वहीं गोपालपुर हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर सीएचओ सुप्रिया कुमारी द्वारा मरीजों का ख्याल रखा जाता है।
प्रसव की नहीं है कहीं कोई सुविधा
कुंदर, रेउटा एवं गोपालपुर में बने हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर में प्रसव की सुविधा उपलब्ध नहीं है। तीनों जगहों पर प्रसव कक्ष मौजूद है, लेकिन प्रसव कहीं नहीं हो पाता है। यहां के अधिकांश गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी चानन या फिर सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया जाता है। जबकि स्वास्थ्य विभाग एचडब्ल्यूसी में गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर प्रसव तक एएनसी जांच से लेकर सभी प्रकार के बीमारी का इलाज व जांच का दवा करती है।
सेंटर पर 14 प्रकार की जांच का आदेश
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी नए आदेा में सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की 14 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच का आदेश दिया गया है। जिसमें यूरिन टेस्ट, मल्टीपारामीटर यूरिन डिपिटिक, ब्लड शुगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन, स्पूटम कलेक्शन टीबी, आयोडिन टेस्टिंग, एचआईवी, डेंगू, वाटर टेस्टिंग, हेपेटाइटिस बी, फाइलेरिया, सिफलिस और वीआईएस स्क्रीनिंग शामिल है। लेकिन इनमें से एचआईवी, टीबी, हीमोग्लोबिन, मलेरिया जांच, ब्लड शुगर, यूरिन टेस्ट और यूरिन डिपिटिक टेस्ट ही हो पा रहा है।
स्टॉप की कमी
कुंदर, रेउटा एवं गोपालपुर हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर स्टॉप की कमी के कारण मरीजों का उचित देखभाल संभव नहीं हो पा रहा है। सभी हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर में प्रसव कक्ष मौजूद है, लेकिन गर्भवति महिलाओं को प्रसव नहीं कराया जाता है। नतीजन प्रसव कक्ष में परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दिया जाता है। रेउटा हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर में सफाई कर्मी नहीं रहने से साफ-सफाई में दिक्कत होती है।
जिम्मेदार की सूनें
01.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने कहा कि सभी हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर हर तरह की जांच के लिए कीट उपलब्ध करा दिया गया है। हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर की जांच कर मरीजों को मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी समय-समय पर लिया जाता है। सुदूर क्षेत्र के लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिले, इसका ख्याल रखा जा रहा है।
02.
गोपालपुर के सीएचओ सुप्रिया कुमारी ने कहा कि गोपालपुर हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर जरूरी दवा मौजूद है। प्रसव की सुविधा फिलहाल केन्द्र पर मौजूद नहीं है। प्रसव पीड़ित महिलाओं को सीएचसी चानन जाने की सलाह दिया जाता है।
लोगों ने कहा
01. कुंदर मुखिया प्रभा देवी ने कहा कि कुंदर पंचायत में तीन हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर है, लेकिन कहीं भी प्रसव की सुविधा नहीं है। प्रसव की सुविधा नहीं रहने से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रसव कराने में दिक्कत होती है। विभाग के लोगों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
02. चुरामन बीघा निवासी समाजसेवी कन्हैया कुमार ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने से गंभीर मरीजों का इलाज संभव नहीं हो पाता है। नतीजन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल या फिर सीएचसी चानन का चक्कर लगाना पड़ता है।
03. मननपुर की गृहणी विभा कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इलाका काफी पिछड़ा हुआ है। प्रखंडस्तर पर संचालित स्वास्थ्य केन्द्र की हालत में सुधार नहीं हो रहे है। आज भी सी.एच.सी चानन में गंभीर मरीरज का इलाज नहीं हो पा रहे है।
04. गृहणी वीणा कुमारी ने कहा कि पंचायत स्तर पर बने हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर गंभीर मरीज का इलाज संभव नहीं हो पा रहे है। यहां भगवान भरोसे मरीजों का इलाज होता है। सरकार को हर सेंटर पर डॉक्टर की व्यवस्था करनी चाहिए।
05. पूर्व सरपंच नंदकिशोर यादव ने कहा कि डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों का बेहतर इलाज संभव नहीं हो पाता है। विभाग को हर जगह डॉक्टर की व्यवस्था करनी चाहिए।
06. सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला रेउटा उपस्वस्थ्य केन्द्र खुद बीमार है। चकाचक भवन रहने के बाद भी मरीजों का बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है। यह विभागीय लापरवाही को भी दर्शाता है।
07. मननपुर बस्ती के डॉ राजेन्द्र बिंद ने कहा भलूई पंचायत में अब भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। ऐसे में यहां के मरीजों को साधारण बीमारी का इलाज भी संभव नहीं हो पाता है।
08. भलूई हॉल्ट निवासी वार्ड सदस्य रविन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि रेउटा, गोपालपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जरूरी दवा मौजूद है। लेकिन गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने की सुविधा नहीं रहने से प्रसव पीड़ित महिलाओं को ग्रामीण चिकित्सक के सहारे रहना पड़ता है।
09. भलूई हॉल्ट के प्रमोद यादव ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो इसके लिए कुंदर, गोपालपुर एवं रेउटा में हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेंटर खोला गया, लेकिन स्टॉप की कमी से प्रसव पीड़ित महिलाओं का यहां प्रसव नहीं कराया जाता है। जो गरीब परिवार के लिए आफत बन जाती है। हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर प्रसव कराने की व्यवस्था होनी चाहिए।
10. मननपुर बस्ती के विशाल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्था आमजनों की मूलभूत आवयकता है। जिसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। रोग ओर बीमारी कभी कहकर नहीं आती। हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलना वर्तमान में कहीं से भी संभव है। यहां सिर्फ सर्दी, खांसी मरीजों का ही इलाज संभव है। गंभीर बीमारी का इलाज कतई संभव नहीं है।
11. बसुआचक निवासी परमानंद शर्मा ने कहा कि भलूई पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर नहीं रहने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाता है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लोगों को अब भी जमुई या लखीसराय का चक्कर लगाना पड़ता है।
12. मननपुर के दुकानदार मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर एमबीबीएस डॉक्टर प्रतिनियुक्त नहीं है। एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने से मरीजों को प्राइवेट क्लिनिकों में जाकर इलाज करना पड़ता है। कई बार गैर अनुभवी लोगों से इलाज कराने पर मरीजों की स्थिति ओर भी ज्यादा खराब हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।