Labor Shortage Hits Rabi Crop Harvesting in Kajra and Peeri Market Areas मजदूर नहीं मिलने से किसानों को परेशानी ., Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLabor Shortage Hits Rabi Crop Harvesting in Kajra and Peeri Market Areas

मजदूर नहीं मिलने से किसानों को परेशानी .

कजरा और पीरी बाजार थाना क्षेत्र में रबी फसल की कटाई का काम तेज़ी से चल रहा है, लेकिन किसानों को मजदूरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मजदूर 500 रुपये प्रति दिन मांग रहे हैं, फिर भी मिल नहीं रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 6 April 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
मजदूर नहीं मिलने से किसानों को परेशानी .

कजरा। कजरा और पीरी बाजार थाना क्षेत्र में इन दिनों रबी फसल की कटाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। सभी फसलें पककर तैयार हो चुकी हैं। लेकिन किसानों के सामने मजदूरों की समस्या खड़ी हो गई है। मजदूर नहीं मिल रहे हैं। इससे किसान अब मशीन का सहारा ले रहे हैं। वहीं मजदूर एक दिन के 500 रुपये के आसपास तक ले रहे हैं। इसके बाद भी मजदूर नहीं मिल रहे हैं। लखीसराय की आबादी में से 70 प्रतिशत लोग खेती पर नर्भिर है। जिले में रबी फसल के रूप में बड़े पैमाने पर गेहूं, चना, सरसों, मसूर, धनिया व लहसुन की खेती की जाती है। त्योहार होने के कारण मजदूरों की समस्या और भी बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।