अब बेटिकट यात्रा करना हुआ मुश्किल
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल रेलवे स्टेशन पर शनिवार की संध्या विशेष टिकट जांच अभियान

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल रेलवे स्टेशन पर शनिवार की संध्या विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। स्पेशल टिकट में एसीएम दानापुर और रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी किऊल के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 3 सौ 63 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनसे एक लाख 24 हजार 885 रूपया का जुर्माना वसुला गया। इस चेकिंग अभियान के कारण बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। बिना टिकट के सफर करने वाले रेल यात्री पकड़े जाने के भय से बचने का प्रयास करते देखे गए। पकड़े गये सभी यात्रियों से जुर्माना वसूला गया।
स्टेशन के विभिन्न ट्रेन में अलग अलग चलाए गगए जांच दल जिसमें किउल सीआईटी व आरपीएफ जीआरपी के द्वारा 134 यात्री से 44055 हजार , स्पेशल मजिस्अ्रेट के साथ किउल टीटी, आरपीएफ के द्वारा 80 यात्री से 22 हजार 500, अन्य प्रकार के बिना बुकिंग कराए लोगेज ले जाने, प्लेटफार्म पर अनावश्यक घूमने, फेरी करनें वाले, महिला बोगी व एसी बोगी में यात्रा करने वाले 149 यात्रीयों से 58 हजार 350 रूपया का जुर्माना वसुला गया। जांच में किउल, जीआरपी, आरपीएफ, नवादा जीआरपी आरपीएफ के द्वारा कुल 363 यात्रीयों से एक लाख 24 हजार 885 रूपया का जुर्माना वसुला गया। जानकारी के अनुसार, यह अभियान मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से किऊल-गया, किउल जमालपुर, किउल झाझा रेलखंड में नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों को लगातार यह संदेश दिया जा रहा है कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है। इसके बावजूद कई लोग नियमों की अनदेखी कर यात्रा कर रहे हैं। अभियान के दौरान प्लेटफार्म टिकट की भी जांच की गई। रेलवे प्रशासन ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे। रेल विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले टिकट अवश्य ले लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है। उन्होंने कहा रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ भी नियमित कार्रवाई की जाती रही है । सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन समय पालन के तहत् ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो। इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया। विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने वाले को हिरासत में लिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि इस तरह का अभियान किउल स्टेशन पर प्रत्येक दिन होता है। बिना उचित टिकट के प्लेटफार्म पर भी नही आएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।