Traffic Jam on NH 80 in Barahiya Hundreds of Vehicles Stuck Due to Market Entry घण्टों जाम से जूझते रहे लोग, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTraffic Jam on NH 80 in Barahiya Hundreds of Vehicles Stuck Due to Market Entry

घण्टों जाम से जूझते रहे लोग, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

घण्टों जाम से जूझते रहे लोग, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 26 March 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
घण्टों जाम से जूझते रहे लोग, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 80 पर मंगलवार को घण्टों जाम की स्तिथि थी। जाम में फंसे सैंकड़ो छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें अपने गंतव्य की ओर निकलने के लिए लगातार प्रयास करते रहे। परेशानियों के बीच वाहन चालक और उसपे सवार यात्री झल्लाते और व्यवस्था को कोसते रहे। लंबे जाम के झाम का कारण एक बड़े किराण का बाजार में प्रवेश कर जाना था। जो संकीर्ण और तीखे मोड़ वाले श्रीकृष्ण चौक पर जाकर फंस गया। काफी कोशिशों के बाद भी बड़ा ट्रॉली मोड़ पर नहीं मुड़ सका। इस बीच उसके पीछे काफी संख्या में बड़े छोटे भारवाहक और सवाड़ी गाड़ी, स्कूली बस आदि की लंबी लाइन लग गई। जो देखते ही देखते नगर के सीमांत स्थित पटना जिला के पचमहला ओपी तक पहुंच गया। आखिरकार कड़ी मशक्कत में जुटे पुलिस बल द्वारा बड़हिया बाजार के मध्य स्थित मस्जिद गली के माध्यम से छोटे सवाड़ी वाहनों को निकाले गए। तथा किराण वाले वाहन को धीरे धीरे पीछे करते हुए बाजार से बाहर निकाला गया। इस बीच घण्टों तक एनएच 80, बाजार और व्यापार प्रभावित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।