विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत सह मंत्री का निधन
विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत सह मंत्री का निधन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार के प्रांत सह मंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता रामगढ़चौक प्रखंड के डकरा गांव निवासी स्व रामाशीष सिंह के 55 वर्षीय पुत्र संजय कुमार सिंह का सोमवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में निधन हो गया। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार जिला विधिक संघ के नेतृत्वकर्ता सहित भाजपा में विभिन्न दायित्व का निर्वहन करने वाले संजय पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिनका नियमित इलाज पटना से चल रहा था। सोमवार की सुबह लगभग 3:30 बजे सांस लेने में परेशानी होने के बाद परिजन ने उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ मणिभूषण कुमार ने उनका इलाज शुरू किया हालांकि कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पूरे तरीके से हिंदूत्ववादी एवं धार्मिक आस्था का प्रतीक बन चुके संजय कुमार वर्तमान में किशोर न्यायलय में कार्यरत थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर सार्वजनिक होते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के साथ विभिन्न हिंदू संगठन एवं न्यायलय कार्य से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वर्तमान निवास स्थान कवैया थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया पहुंचे। संजय अपने पीछे दो पुत्री एवं एक पुत्र सहित पत्नी को छोड़ गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।