Tragic Incidents at Kiyul Barahiya Railway Station Result in Two Deaths दो दर्दनाक हादसे में अधेड़ और नव युवक की गई जान, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTragic Incidents at Kiyul Barahiya Railway Station Result in Two Deaths

दो दर्दनाक हादसे में अधेड़ और नव युवक की गई जान

दो दर्दनाक हादसे में अधेड़ और नव युवक की गई जान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 26 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
दो दर्दनाक हादसे में अधेड़ और नव युवक की गई जान

बड़हिया, एक संवाददाता। किउल बड़हिया के रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार की देर शाम हुए दो अलग-अलग हादसों में एक अधेड़ तथा एक नवयुवक की जान चली गई। दोनों घटनाएं दो अलग-अलग रेलवे हॉल्ट पर हुई। पहली घटना डुमरी रेलवे हॉल्ट के समीप डाउन रेलवे ट्रैक पर हुई। जहां पोल संख्या 437/24 के पास से एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास है। जिसने उजले रंग का फुल पैंट और नारंगी रंग की शर्ट पहन रखी थी। जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। दूसरी घटना गंगासराय रेलवे हॉल्ट के पास स्थित पोल संख्या 433/23 के पास हुई। जहां एक नव युवक का शव मिला। जिसकी पहचान जिला के अमहरा थाना क्षेत्र के मनकठ्ठा नीमचक निवासी छट्टू महतो के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार आयुष अपने परिजनों के साथ 13235 अप साहेबगंज दानापुर इंटरसिटी ट्रेन से डुमरी से सवार होकर मोकामा के एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान गंगासराय हॉल्ट के पास वह ट्रेन से गिर गया। उसके साथ रहे परिजन बड़हिया रेलवे स्टेशन पर उतरकर वापस घटना स्थल पर पहुंचे तो आयुष का शव मिला। प्रभारी रेल थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद नवयुवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि अधेड़ व्यक्ति के शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल किसी भी मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।