नए समय सारणी से किउल-गया रेलखंड पर चलेगी ट्रेनें
नए समय सारणी से किउल-गया रेलखंड पर चलेगी ट्रेने

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल गया के बीच चलेन वाले ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन किया गया है। दानापुर डिवीजन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन रूटों पर अब नए समय सारणी के साथ ट्रेनों का परिचालन होगा। जारी विज्ञप्ति के अनुसार किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस एवं अन्य पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है। नए समय सारणी के बीच गुरूवार से किउल गया के बीच ट्रेनें चलेगी। दानापुर एडीआरएम आधार राज ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी किया है। 12 ट्रेनों की गति में लगभग 95 मिनट की बढ़ोतरी की गई। कई ट्रेनों की गति में लगभग 75 मिनट की बढ़ोतरी की गई। 63321 किउल-गया मेमू किउल से 04:30 बजे खुलकर 10:20 बजे के बजाए 09:05 बजे गया पहुंचेगी । 63322 गया-किउल मेमू गया से 11:25 बजे के बजाए 10:45 बजे खुलेगी 17:25 बजे के बजाए 15:10 बजे किउल पहुंचेगी। 53627 किउल-गया पैसेंजर किउल से 06.00 बजे खुलकर 11:35 बजे के बजाए 10:20 बजे गया पहुंचेगी। 53628 गया-किउल पैसेंजर गया से 19:30 बजे खुलेगी और 00.20 बजे के बजाए 23:50 बजे किउल पहुंचेगी। 63355 किउल-गया मेमू किउल से 14:40 बजे के बजाए 14:05 बजे खुलकर 20:35 बजे के बजाए 18:25 बजे गया पहुंचेगी। 63356 गया-किउल मेमू गया से 07:20 बजे खुलेगी तथा बाघी बरडीहा तक पुराने समयानुसार तथा वारिसलीगंज से किउल तक 12:15 बजे के बजाए 11:40 बजे किउल पहुंचेगी। 63323 किउल-गया मेमू किउल से 20:30 बजे खुलकर 00.50 बजे के बजाए 00.35 बजे गया पहुंचेगी। 63324 गया-किउल मेमू गया से 22:25 बजे खुलकर 03.40 बजे के बजाए 02.35 बजे किउल पहुंचेगी। 63315 झाझा-गया मेमू अब झाझा से लखीसराय तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा गरसंडा से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 21:00 बजे के बजाए 20:35 बजे गया पहुंचेगी। 63316 गया-झाझा मेमू अब गया से 05:00 बजे खुलकर 11:55 बजे के बजाए 11:45 बजे झाझा पहुंचेगी। 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर अब रामपुर हाट से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 23:45 बजे के बजाए 22:10 बजे गया पहुंचेगी। 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर किउल से गया तक संशोधित समयानुसार 15:10 बजे के बजाए 14:00 बजे ही गया पहुंचेगी। 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस अब गया 11:00 बजे के बजाए 10:55 बजे पहुंचेगी। 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से 12:05 के बजाए 12:10 बजे खुलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।