Water Supply Disruption in Barahiya Technical Issues Cause Inconvenience उत्पन्न हो रहे समस्याओ से पेयजलापूर्ति बाधित, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsWater Supply Disruption in Barahiya Technical Issues Cause Inconvenience

उत्पन्न हो रहे समस्याओ से पेयजलापूर्ति बाधित

उत्पन्न हो रहे समस्याओ से पेयजलापूर्ति बाधित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 2 March 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
उत्पन्न हो रहे समस्याओ से पेयजलापूर्ति बाधित

बड़हिया, ए.सं.। नगर के पुराने अस्प्ताल परिसर में स्थापित पेय जलापूर्ति केंद्र बीते एक पखवाड़े से लगातार बंद है। जिससे ठप पड़े पेयजलापूर्ति से आम ग्रामीण और बाजार के दुकानदार हलकान हैं। पानी के लिए परेशान लोगों की दिनचर्या आस पास के चापाकलों पर ही निर्भर होकर रह गया है। पम्प हाउस से जुड़े सैकड़ों लाभुकों को विषम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि उतपन्न हुए समस्या का कारण केंद्र में प्रयुक्त पंप में आई तकनीकी समस्या (सॉफ्ट पार्ट्स में खराबी) थी। जिसे सप्ताह दिन बाद सही कर लिया गया था। जिसके बाद पंप हाउस से संबंधित बिजली का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके जगह पर स्थापित किये गए नए ट्रांसफार्मर में भी लोड देने के साथ ही खराबी आ गई। जिसे सही करने का काम किया जा रहा है। इस बीच समस्याएं विकराल होती जा रही है। बता दें कि प्रभावित हुए पम्प हाउस से स्टेशन रोड और बड़हिया बाजार समेत नगर के विभिन्न वार्डों के आवासितों को सुविधा प्राप्त है। समस्या समाधान में हो रहे देरी से उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ रही है। इस संबंध में पंप चालक साधु यादव ने बताया कि लगातार उतपन्न हो रहे अलग अलग खामियों से समस्या बनी हुई है। पम्प में आई खराबी को सप्ताह दिन पहले सही कर लिया गया है। उम्मीद है कि ट्रांसफार्मर के सही होते ही पहले की तरह जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।