पिस्तौल लहराने और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार
पिस्तौल लहराने और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय में नीरपुर गांव के जितेन्द्र कुमार को पिस्तौल लहराने तथा एक ग्रामीण को धमकाने के आरोप को लेकर गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के निर्देश पर एसआई मोहम्मद आलम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। युवक के पिस्तौल लहराने को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पुलिस ने तहकीकात की और छापेमारी में गिरफ्तार किया। पिस्तौल बरामद नहीं हुआ। युवक ने बताया कि उसे गांव के ही एक युवक ने दिया था और जिसे लौटा दिया गया। युवक के बारे में बताया गया कि वह झूठ बोलता है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।