Agriculture Task Force Meeting Timely Seed Distribution and Farmer Registration Emphasized खाद-बीज सही कीमत पर हो उपलब्ध, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsAgriculture Task Force Meeting Timely Seed Distribution and Farmer Registration Emphasized

खाद-बीज सही कीमत पर हो उपलब्ध

मधेपुरा में कृषि टॉस्ट फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। डीएम तरनजोत सिंह ने बीज वितरण और फॉर्मर रज्ट्रिरी को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। गरमा मौसम में 1400 क्विंटल बीज का वितरण एक सप्ताह में होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 19 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
खाद-बीज सही कीमत पर हो उपलब्ध

मधेपुरा। कृषि टॉस्ट फोर्स की समीक्षा बैठक में बीज वितरण और फॉर्मर रज्ट्रिरी का कार्य ससमय पूरा करने का नर्दिेश दिया गया। डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में बीज वितरण के बारे में बताया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि गरमा मौसम में लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त बीज का वितरण पूर्ण कर लिया गया है। पुन: 1400 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है, जिसका वितरण एक सप्ताह के अंदर कर लिया जायेगा। बताया गया कि प्रत्येक प्रखंड के दो-दो राजस्व गांव में फॉर्मर रज्ट्रिरी का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। डीएम ने नर्दिेश दिया कि बीज वितरण और फॉर्मर रज्ट्रिरी का कार्य ससमय पूरा करें।

डीएम ने किसानों को सही कीमत पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को नर्दिेशित किया। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सेल्फ रज्ट्रिरेशन कार्य में गति लाने का भी नर्दिेश दिया गया।

डीएम ने आत्मा, उद्यान, मत्स्य, गव्य, पशुपालन और वनों के क्षेत्र से संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारियों को योजनाओं का कार्य ससमय कराने का नर्दिेश दिया। कृषि टास्ट फोर्स की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक, उद्यान, सहायक निदेशक, रसायन, उप परियोजना निदेशक, आत्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।