Serious Accident Speeding Bike Collides with Auto Half a Dozen Injured ऑटो को तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, आधे दर्जन घायल।, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSerious Accident Speeding Bike Collides with Auto Half a Dozen Injured

ऑटो को तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, आधे दर्जन घायल।

मुरलीगंज में तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो को टक्कर मारी, जिससे चालक और छह यात्री घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल महिला गीता देवी को बेहतर इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 1 March 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
ऑटो को तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, आधे दर्जन घायल।

ऑटो को तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, आधे दर्जन घायल। मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि

मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच-91 रोड पर निक्की पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सवारी से भरे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। चालक समेत करीब आधे दर्जन पैसेंजर जख्मी हो गया। इसी क्रम में रोड से गुजर रहे राजद नेता मनोज कुमार यादव ने सभी घायलों को अपने गाड़ी में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक तथा ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया। इधर सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ मुकेश पंडित ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया तथा गंभीर रूप से घायल महिला गीता देवी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया। डॉ मुकेश पंडित ने बताया कि गीता देवी के अलावे सभी को सामान्य छोटे आई थी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक तथा ऑटो को कब्जे में लेकर थाने में रखा गया है। मामले को लेकर आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के उपरांत करवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।