दो बेटियों के साथ महिला की मौत मामले में केस
बेलोडीह महादलित टोला की चंदन देवी (25 वर्ष) ने घरेलू विवाद से तंग आकर अपनी दो बेटियों के साथ जहर खा लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। मृतका के पिता प्रमोद राम ने पति राजेश राम के खिलाफ केस दर्ज कराया।...

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बेलो पंचायत वार्ड चार बेलोडीह महादलित टोला में दो बेटियों के साथ जहर खाकर महिला के खुदकुशी करने के मामले में मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर पति के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
मालूम हो कि बेलोडीह महादलित टोला निवासी राजेश राम की पत्नी चंदन देवी (25 वर्ष) ने दो बेटियों साथ जहर खा लिया था। जहर खाने से मां और दो बेटियों की मौत हो गयी थी। मृतका चंदन देवी के पिता सहरसा जिला के बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी प्रमोद राम ने अपने दामाद राजेश राम के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मालूम हो कि गत रविवार की शाम बेलो पंचायत वार्ड चार बेलोडीह महादलित टोला में घरेलू विवाद से तंग आकर एक महिला ने अपने दो बेटियों के साथ जहर खा लिया था। जहर खाने से दोनों बेटियों के साथ महिला की मौत हो गयी थी।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतका के पिता प्रमोद राम ने अपने दामाद राजेश राम के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। केस दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।