उमावि केरबार सोहास में हजारों की चोरी, दर्ज कराया मामला
बिस्फी के उमावि केरबार सोहास में अज्ञात चोरों ने विद्यालय के 11 कमरों का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन की सामग्री, लाउडस्पीकर सेट और अन्य सामान चुरा लिया। स्कूल के एचएम ने घटना की जानकारी पतौना थाना को दी...

बिस्फी, निज प्रतिनिधि। बिस्फी अंचल के उमावि केरबार सोहास में चोरों ने विद्यालय में कहर बरपा दिया। अज्ञात चोरों ने मध्य तथा 2 उच्च विद्यालय के 11 कमरों का ताला तोड़ दिया।मध्य विद्यालय के कमरे में रखा मध्याह्न भोजन की सामग्री तेल,दाल,आलू,प्याज,अनाज आदि की चोरी कर ली।कमरे में रखे आलमीरा को भी तोड़ दिया। लाउडस्पीकर सेट की भी चोरी कर ली 2 उच्च विद्यालय के कई कमरों का ताला एवं आलमीरा को तोड़ कर कागजात,माइक एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली।सुबह जब विद्यालय के एचएम अतुल अभिषेक विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में चोरी के बारे में ज्नकारी।सूचना मिलने पर पतौना थाना के एसआई धनंजय सिंह स्कूल में पहुंच कर घटना की छानबीन एवं जानकारी ली। एचएम ने बताया कि चोरी होने की सूचना बिस्फी बीईओ विमला कुमारी को भी दे दी गयी है तथा थाने में आवेदन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।