जिप सदस्य व उनके पति के घर चिपकाया नोटिस
बेनीपट्टी के जिला परिषद सदस्य नसीमा प्रवीण और उनके पति जुबैर अहमत को पुलिस ने फरार घोषित किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए पैसे लेकर भी नहीं की। पीड़ित ने 4.5 लाख रुपये...

बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच के सदस्य नसीमा प्रवीण एवं उनके पति जुबैर अहमत को फरार घोषित कर पुलिस ने उनके घर नोटिस चिपकाया है। यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की गई है। मामला जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है। मकिया गांव के मो.फिरोज ने दोनो पर रूपया लेकर जमीन रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि एक बिघ्घा 13 कठ्ठा 10 धूर जमीन बिक्री की बात हुई थी। अग्रीम रूपया भुगतान कर दिया गया जिसका कागज बना दिया गया। निर्धारित तिथि पर शेष बकाया राशि लेकर जब देने गया तो आरोपितों ने जमीन रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया तथा अग्रीम के रूप में ली गई राशि एक महीने के अंदर वापस करने की बात कही। आरोप लगाया है कि जब एक महीने बाद रूपये वापस लेने उनके घर गया तो आरोपित रूपया देने से इंकार कर दिया। उन्होने 4 लाख 50 हजार रूपये गवन का आरोप लगाया है। एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में आरोपित फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर उनके घर इश्तेहार चिपकाकर आत्मसमर्पण करने का नोटिस दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।