Eight Injured in Brawl Over DJ Music at Mehndi Ceremony in Lakhnour मारपीट में आधा दर्जन से अधिक जख्मी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsEight Injured in Brawl Over DJ Music at Mehndi Ceremony in Lakhnour

मारपीट में आधा दर्जन से अधिक जख्मी

लखनौर में आरएस थाना के दीप में मेहंदी कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस कर रहे दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में आठ लोग जख्मी हुए। दोनों पक्षों ने अलग-अलग केस दर्ज कराए हैं और पुलिस ने एक आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 15 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में आधा दर्जन से अधिक जख्मी

लखनौर, निज प्रतिनिधि। आरएस थाना के दीप में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आठ लोग जख्मी हो गए हैं। दस मई की रात अमेरुल पमरिया के घर पर बेटी की मेंहदी एवं मटकोर कार्यक्रम में डीजे बज रहा था। महिला व पुरुष डांस कर रहे थे। पड़ोसी चमन पमरिया से बाता बाती हुई। बाता-बाती ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के अमेरुल पमरिया, अजीम पमरिया, सलीम पमरिया, समिना खातून व अमेरुल पमरिया की पत्नी जख्मी हो गए। दूसरे पक्ष के चमन पमरिया, सवेरुन खातून व रुकसाना खातून घायल हो गए। केस दर्ज किया गया है।

दोनों पक्षों की ओर से थाने में अलग-अलग केस दर्ज करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाबीर पमरिया को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।