पूर्व सैनिकों ने सैनिकों की कार्यवाही की सराहना की
मधुबनी में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक हुई, जिसमें भारतीय सेना के साहस की प्रशंसा की गई। बैठक में पाकिस्तानी नापाक कोशिशों का सामना करने का संकल्प लिया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार और...
मधुबनी, नगर संवाददाता। पूर्व सैनिक सेवा परिषद बिहार के जिला इकाई मधुबनी की बैठक जिलाध्यक्ष विजय ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को नवरत्न मंदिर परिसर मंगरौनी में हुई। बैठक में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की काफी प्रशंसा की गई। उन्होंने सैनिकों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वह पाक के किसी भी नापाक कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगे। पूर्व सैनिकों की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमारी सरकार एवं सैनिकों के दृढ़ निश्चय सुसंगठित एवं सफल क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया। बाद में पूर्व दिवंगत शहीदों एवं नागरिकों के प्रति दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आतंकवाद को जड़मूल से सफाई करने की सरकार की दृढ़ निश्चय तथा सैनिकों की कार्यवाही की पूर्व सैनिकों ने समवेत स्वरों में भूरी भूरी प्रशंसा की। मातृभूमि की अक्षुण्ण सुरक्षा के लिए अमिट उदगार एवं सहभागिता के लिए आवाज बुलंद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।