आईएमए का 41वां वार्षिक मेडिकल सेमिनार संपन्न
Saharanpur News - सहारनपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 41वां वार्षिक मेडिकल सेमिनार सिटी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर, जिलाधिकारी और चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किया गया। विशेषज्ञ...

सहारनपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सहारनपुर द्वारा 41वां वार्षिक मेडिकल सेमिनार रविवार को सिटी कन्वेंशन सेंटर में भव्य रूप से आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, आईएमए अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान, सचिव डॉ. महेश चंद्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर राठी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मेडिकॉन-2025 स्मारिका का भी विमोचन किया गया। दिल्ली, देहरादून, मेरठ, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और जम्मू से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लिवर रोग, थायराइड, अस्थमा, रेडियोलॉजी, त्वचा रोग, मधुमेह और हृदय रोग जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान ने डॉक्टरों के पंजीकरण को 5 वर्षों के लिए वैध करने के निर्णय पर सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में डॉक्टरों को भी देशहित में योगदान देना चाहिए। सचिव डॉ. महेश चंद्रा ने सेमिनार को ज्ञानवर्धक बताते हुए इसे आमजन की भलाई के लिए उपयोगी बताया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने डॉक्टरों से समाज के सभी वर्गों को बेहतर इलाज देने की अपील की तथा मरीजों से संवेदनशील संवाद बनाए रखने का सुझाव दिया। महापौर डॉ. अजय सिंह ने डॉक्टरों को सैनिकों की तरह कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर राठी और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा नीतू जैन, डा साक्षी मलिक और डॉ अनुपम मलिक ने संयुक्त रूप से किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।