नितिन गोयल बने टैक्स बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष
Saharanpur News - टैक्स बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण किया गया। चुनाव में नितिन गोयल अध्यक्ष, रविंद्र गांधी उपाध्यक्ष, रवि शर्मा महासचिव और अन्य निर्वाचित हुए। अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकारिणी अधिवक्ताओं...

टैक्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का माल्र्यापण एवं स्मृति चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया। संरक्षक एवं चुनाव अधिकारी प्रभात राणा और अजय ऋषि एड. की निगरानी में हुए चुनाव में नितिन गोयल अध्यक्ष, रविंद्र गांधी उपाध्यक्ष, रवि शर्मा महासचिव, आयुष गर्ग सचिव और अनिल सैनी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष नितिन गोयल ने बताया कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी टैक्स बार एसोसिएशन के हित में कार्य कर अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर कराने का प्रयास करेगी। अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रितेश बंसल कोर्डिनेटर, नदीम अख्तर आडिटर और मयंक गुप्ता प्रेस प्रवक्ता के अलावा अमित गोयल और विपिन त्यागी को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया।
इस दौरान रविंद्र गांधी, मनोज बत्रा, नदीम अख्तर, अंकित गर्ग, सागर शर्मा, दीपचंद और सुमित चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।