Dispute in Badhouli Village Leads to Two FIRs Filed at Palasi Police Station मारपीट-छिनतई में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDispute in Badhouli Village Leads to Two FIRs Filed at Palasi Police Station

मारपीट-छिनतई में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

बढ़ौली गांव में आपसी विवाद के चलते दोनों पक्षों ने पलासी थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। एक पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें मारपीट और गाली-ग्लौज का आरोप लगाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 12 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट-छिनतई में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

पलासी । प्रखड के बढ़ौली गांव में आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने पलासी थाना में दो अलग-अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसमें प्रथम पक्ष के सुमित्रा देवी पति उमेश प्रसाद साह ने चार लोगों के विरुद्ध एक नामजद मामला दर्ज कराया है जिसमें प्रकाश प्रसाद साह, सुभाष प्रसाद साह,विनेश प्रसाद साह, रूक्मिणी देवी शामिल हैं। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि उक्त लोगों ने गाली-ग्लौज करते हुए उनके सीमा पर लगा टाटी को तोड़फोड़ करने लगा, विरोध करने पर गाली-ग्लौज मारपीट व छिनताई की घटना को अंजाम दिया है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।