Armed Robbers Attack Grocery Store in Samastipur Injuring Shopkeeper बदमाशों ने सिगरेट विवाद में दुकानदार को गोली मारी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsArmed Robbers Attack Grocery Store in Samastipur Injuring Shopkeeper

बदमाशों ने सिगरेट विवाद में दुकानदार को गोली मारी

समस्तीपुर के रहीमपुर रुदौली गांव में रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक किराना दुकानदार जय राम सत्यम को गोली मार दी। घटना के बाद घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 12 May 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने सिगरेट विवाद में दुकानदार को गोली मारी

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव में रविवार की दोपहर दो बाइक से तीन की संख्या में पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने एक किराना दुकानदार को सीने में गोली मारकर फरार हो गये। इस दौरान एक बदमाश का बाइक भी वहीं छूट गया। जख्मी की पहचान अर्जुन राय के पुत्र जय राम सत्यम (37) के रूप में की गई है। घटना के बाद जख्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों के द्वारा उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस दौरान घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। घटनास्थल पर सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी संजय कुमार पांडेय भी पहुंच जांच की। इधर घटना के संबंध में जख्मी जय राम सत्यम के पिता अर्जुन राय ने बताया कि दोपहर में उनका बेटा अपने किराना दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन युवकों ने दुकानदार से कोल्ड-ड्रिंक और सिगरेट मांगा। फिर थोड़ी देर में उसे गोली मारकर भाग गये। इस दौरान बदमाश युवकों की एक बाइक भी वहीं छूट गयी। अपराधियों में से एक ही पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। वहीं दो अन्य युवकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। फिलहाल घटना किन कारणों से हुई है यह अब तक स्पस्ट नहीं हो पाया है। इधर सदर-1 एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि रहीमपुर रूदौली में एक किराना दुकान पर दुकानदार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, जिसका इलाज शहर के ही एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से बदमाशों की एक बाइक भी जब्त की गई है। जख्मी युवक के होश में आने पर ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी। वहीं घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।