पोषण वाटिका पर 16 को होगी जिलास्तरीय बैठक
16 अप्रैल को समाहरणालय सभाकक्ष में पोषण वाटिका के विस्तार और क्रियान्वयन पर बैठक होगी। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक है। बैठक में पोषण...

मधुबनी, निज संवाददाता। विद्यालयों में पोषण वाटिका के क्रियान्वयन एवं विस्तार को लेकर 16 अप्रैल को अपराह्न 03 बजे समाहरणालय सभाकक्ष में अंर्तविभागीय जिला स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में होगी, जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। डीपीओ पीएम पोषण योजना विमलेश कुमार चौधरी द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस बैठक में पोषण वाटिका की योजना, बजट प्रबंधन, क्रियान्वयन की प्रक्रिया एवं विद्यालय स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही मनरेगा के तहत आदर्श पोषण वाटिका निर्माण की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, जीविका, मनरेगा, पीएचईडी, वन विभाग सहित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं साधनसेवियों को आमंत्रित किया गया है। इसका उद्देश्य विद्यालयों में पोषण और पर्यावरणीय शिक्षा को बढ़ावा देना है। बैठक में सभी संबंधित विभागों से समय पर भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।