Madhubani Mayor Urges Immediate Water Supply to Every Household ‘हर घर पेयजल आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Mayor Urges Immediate Water Supply to Every Household

‘हर घर पेयजल आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मधुबनी में हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। महापौर अरुण राय ने वार्ड पार्षदों और एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जहां पाइपलाइन की कमी और जल आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 17 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
‘हर घर पेयजल आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मधुबनी,निज संवाददाता। शहर में हर घर तक नल के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को महापौर अरुण राय ने आवासीय कार्यालय पर वार्ड पार्षदों और हर घर नल जल योजना के लिए काम कर रही एजेंसी प्रतिनिधियों व कर्मियों के साथ बैठक की और पेयजल आपूर्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की। कई पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में पाइपलाइन की कमी और अनियमित जल आपूर्ति की समस्या उठाई। महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर के जिन घरों में अब तक हर घर नल योजना के तहत पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां अविलंब पाइपलाइन बिछाकर जल आपूर्ति शुरू कराई जाए।

उन्होंने संबंधित एजेंसी और जल आपूर्ति संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में इसमें ढिलाई नहीं बरती जाए। महापौर ने कहा कि पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार कई मोहल्लों से पानी की कमी की शिकायतें मिल रही हैं। सिर्फ पार्षद ही नहीं, आम लोग भी प्रशासन को फोन और लिखित रूप से अपनी परेशानियां बता रहे हैं। मौके पर मनीष कुमार सिंह, साजन सिंह, कैलास सहनी, अन्नु सिंह, सुरेन्द्र मंडल व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।