Mithila Painting Institute Celebrates 10th Foundation Day with Cultural Programs छात्रों की प्रस्तुति ने लोगों का मोहा मन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMithila Painting Institute Celebrates 10th Foundation Day with Cultural Programs

छात्रों की प्रस्तुति ने लोगों का मोहा मन

मधुबनी में मिथिला चित्रकला संस्थान का 10वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हवन, पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। संस्थान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 23 April 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों की प्रस्तुति ने लोगों का मोहा मन

मधुबनी, नगर संवाददाता। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, पटना द्वारा संचालित एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्‍वविद्यालय, पटना से संबद्धता प्राप्त मिथिला चित्रकला संस्थान मधुबनी का ‘10 वां स्‍थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्‍थान द्वारा प्रदर्शनी-सह-सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्‍थापना दिवस के शुभ उपलक्ष्‍य में कार्यक्रमों का शुभारंभ संस्‍थान के कर्मचारियों, आचायों एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर संस्थान तथा कला के मंगल कामनाओं के लिए हवन, नवग्रह का पूजा किया। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्‍जवलन के साथ किया गया। उदघाटन में संस्‍थान के वरीय आचार्य पद्मश्री बौआ देवी, आचार्य पद्मश्री दुलारी देवी, कनीय आचार्य पद्मश्री शिवन पासवान, डॉ रानी झा, संजय कुमार जायसवाल, प्रतीक प्रभाकर एवं प्रभारी प्रशासी पदाधिकारी नीतीश कुमार, लेखा पदाधिकारी सुरेन्‍द्र प्रसाद यादव, सहायक विकास कुमार मंडल, संस्‍थान के कर्मीगण एवं अतिथि ज्‍वालामुखी देवी, स्‍टेट अवार्डी सम्मिलित हुए। स्‍थापना दिवस के शुभ अवसर पर आचार्यों द्वारा केक भी काटा गया। तत्‍पश्‍चात सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत डॉ रानी झा द्वारा मंच संचालन के साथ किया गया। साथ ही विगत वर्षो में संस्‍थान द्वारा किये कार्यों एवं उपलब्धियों को याद करते हुए यह बताया गया कि इस संस्‍थान के निर्माण के लिए एक बड़ी परिकल्‍पना है। जिसमें एक बार पूर्व जिला पदाधिकारी-सह-निदेशक शीर्षत कपिल अशोक सर द्वारा वार्ता के क्रम में कहा गया कि मिथिला चित्रकला संस्‍थान को लोक गीत से भी जोड़ा जाए। वरीय आचार्य पद्मश्री बौवा देवी जी ने कहा कि संस्थान खूब तरक्की करे और सभी छात्र छात्रा खूब मिथिला चित्रकला का नाम रौशन करे। कार्यक्रम में कनीय आचार्य संजय जायसवाल ने कहा कि बहुत कठीनाईयों के बाद मिथिला चित्रकला को यह एक प्‍लेटफोर्म मिला है जहॉ कलाकार अपना भविष्‍य बना सकते है। मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि शुरूआत गणेश वन्दना के साथ संस्थान के छात्र मनोज कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में छात्रा बिंदी कुमारी द्वारा सोलो नृत्य अंतर्गत देवी गीत पर नृत्‍य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जूली झा एवं उनके टीम द्वारा विरह गीत प्रस्‍तुत किया गया, इसके उपरांत कार्यक्रम में सामा चकेबा पर मेघा, अंजली, मधु, सिद्धी, प्रेमलता एव पूजा द्वारा समुह नृत्‍य प्रस्‍तुत किया गया।

गायन कार्यक्रम में अनामिका एवं निधि द्वारा बारहमासा गीत प्रस्‍तुत किया गया। मिथिला चित्रकला संस्‍थान में चित्रकला के साथ-साथ नाटक का भी कला प्रदर्शन के रूप में प्रस्‍तुत किया गया, जिसमें शीर्षक (पंचलाईट) जिसका निर्देशन प्रभारी प्रशासी नीतीश कुमार ने किया तथा मंच प्रस्‍तुति विवेक कुमार गुप्ता, अनिल, कुन्‍दन, सिकन्‍दर मुखिया, विक्‍की, अजय, दिपक, संभव, खुशी, गीता, नेहा, रागनी, मधु, सुरभि, कृति, विणा, सिद्धि एवं अजीत ने प्रस्तूति दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।