Police Arrest Three Robbers in Benipatti Weapons and Liquor Seized अपराध की साजिश रचते तीन बदमाश हथियार संग धराये, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Arrest Three Robbers in Benipatti Weapons and Liquor Seized

अपराध की साजिश रचते तीन बदमाश हथियार संग धराये

बेनीपट्टी में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो बनकट्टा और मकिया के बीच लूट की घटनाओं में शामिल थे। उनके पास से दो कारतूस, एक लोडेड देसी कट्टा, एक पिस्टल और 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 23 May 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
अपराध की साजिश रचते तीन बदमाश हथियार संग धराये

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के एसएच 52 मुख्य सड़क बनकट्टा एवं मकिया के बीच आये दिन लूट की घटनाओं का तांडव मचा रखे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। दो कारतूस, एक लोडेड देसी कट्टा, एवं एक पिस्टल तथा 9 बोतल अंग्रेजी शराब भी जब्त की है। तीनों लुटेरा इसी थाना के सोइली गांव के विजय कुमार उर्फ विजय यादव एवं अवध यादव तथा मो सलमान पाली मझिला टोल का रहने वाला है। डीएसपी निशिकांत भारती ने गुरुवार को बेनीपट्टी थाना पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सोइली गांव के विजय यादव के घर पर कुछ अपराधी जुटे हुए हैं जो लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैंं।

सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को सूचित कर उनके नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह, अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की, एसआई जूली कुमारी, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, एएसआई संतोष कुमार यादव व अन्य की छापेमारी टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस को देख बदमाश भागने लगा जिसमें से विजय यादव को दबोच लिया गया। डीएसपी ने बतया कि पूछताछ में तीनों ने स्वीकारा है कि 25 अप्रैल को सोइली के निकट फिल्ड ऑफिसर मनीष कुमार एवं 13 मई को बनकट्टा लचका के निकट बेहटा गांव के मिथिलेश राम के साथ उन्हीं तीनों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।