Police Arrest Two Youths with Illegal Firearm in Supaul District देसी कट्टा के साथ दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Arrest Two Youths with Illegal Firearm in Supaul District

देसी कट्टा के साथ दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार

स्थानीय लोहिया चौक पर पुलिस ने रात गश्ती के दौरान दो युवकों को एक देसी कट्टा, दो चाकू और दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक सुपौल जिले के मरोना थाना क्षेत्र के निवासी हैं। एक युवक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 27 April 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
देसी कट्टा के साथ दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार

फुलपरास, एक संवाददाता। स्थानीय लोहिया चौक पर शुक्रवार रात पुलिस की रात्रि गश्तीदल ने दो युवक को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार ने थाना पर देते हुए बताए कि पुलिस दल स्थानीय लोहिया चौक पर गश्त लगा रही थी। डेढ़ बजे रात्रि में एक मोटर साइकिल पर दो युवक जो सुपौल जिला के मरोना थाना क्षेत्र निवासी भरत भूषण शर्मा व एक नाबालिग लड़का को संदिग्ध होने पर जांच की गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा दो चाकू दो मोबाइल बरामद हुई। तत्काल दोनों को हिरासत में लेकर थाना पर लाया गया और थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर एक युवक को झंझारपुर जेल और एक नाबालिग को जुबैलनल कोर्ट मधुबनी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हथियार के साथ पकड़ा गया युवक किसी घटना का अंजाम देने का प्रयास कर रहा था। वहीं डीएसपी ने बताया कि इनलोगों के बारे में अपराधिक इतिहास के लिए अन्य सभी थाना से संपर्क किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।