प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 28 होटल सात दिनों के लिए बुक
झंझारपुर के लोहना उत्तर पंचायत में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने 28 होटलों को 7 दिनों के लिए बुक करवा लिया है। इस दौरान 300 से ज्यादा लग्जरी कमरे प्रशासनिक आदेश से खाली रहेंगे। कार्यक्रम...
झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तर पंचायत में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने 28 होटल को 7 दिनों के लिए पूरी तरह बुक करवा लिया है। सभी होटलों में मिलाकर अनुमानित लग्जरी कमरों की संख्या 300 से ज्यादा आंकी जा रही है। डीएम ने होटल प्रबंधक को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक होटल के सभी एसी, नॉन एसी, डॉरमेट्री कमरे प्रशासनिक आदेश से खाली रखे जाएंगे। अपने पत्र में डीएम ने लिखा है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भारत सरकार के कई मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, वरीय प्रशासनिक अधिकारी, वरीय पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी, बिहार सरकार के अन्य पदाधिकारी के पहुंचेंगे। उनके आवासन और भोजन की व्यवस्था इन प्रतिष्ठानों में की जाएगी। डीएम के आदेश पत्र में अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट,विदेश्वर स्थान एनएच 27 स्थित नमस्ते होटल, द ग्रेट मिथिला होटल, मोहना चौक समीप ब्लू हेवन होटल, परसा एनएच पर डी मोटल, सरसों पाही के समीप ला पाही होटल, झंझारपुर की होटल ज्योति, राधिका होटल, विद्यापति होटल, वाटसन स्कूल मधुबनी शहर समीप ज्योति होटल सहित मधुबनी जिले के 28 होटल को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा दरभंगा नरपत नगर एनएच 27 पर स्थित हाईवे हवेली एवं दरभंगा दिल्ली मोड़ स्थित ग्रासिया इंटरनेशनल होटल के प्रबंधक को भी पत्र लिखकर 7 दिनों तक सामान्य ग्राहकों के लिए प्रतिबंधित रखना और सभी कमरे डीएम मधुबनी के नाम बुक करने का निर्देश दिया गया है।
पीएम के कार्यक्रम को ले तैयारी में जुटा प्रशासन
झंझारपुर। प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को पंचायत दिवस पर होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी में प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हर विभाग अपने स्तर पर द्रुत गति से काम शुरू किया है। यह सभी कार्य लोहना उत्तर पंचायत के भैरवस्थान थाना के आसपास खेतों में की जा रही है। लोहना दक्षिण पंचायत, नरुआर पंचायत, महिनाथपुर पंचायत के इलाके में भी कार्यक्रम का फैलाव स्थल बढ़ रहा है। मंगलवार को डीडीसी दीपेश कुमार भैरवस्थान थाना पर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मैप के साथ समीक्षा बैठक एक बार फिर की किसी बिंदु पर चूक ना रहे यह जरूरी है। बैठक में स्थानीय एसडीम कुमार गौरव, डीएसपी पवन कुमार, इंस्पेक्टर बी के बृजेश , बीडीओ अभिलाषा पाठक, सीओ प्रशांत कुमार,पीओ अजीत कुमार थे।
थाने की चहारदीवारी व पहुंच पथ का चौड़ीकरण
थाना का 950 फीट की लंबाई में चहारदीवारी की कार्य तेज गति से की जा रही है। ऊंचाई अभी मात्र 6 फीट रखी गई है। बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है। निर्माण स्थल पर मौजूद पुलिस भवन निर्माण विभाग दरभंगा के कार्यपालक अभियंता प्रेम सागर ने बताया कि जल्द से जल्द थाना को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले सेफ हाउस के रूप में तब्दील किया जाना जरूरी है। वर्तमान में चारदीवारी निर्माण में थाना के एक बड़े क्षेत्र को परिधि में नहीं लिया जा सका है। बीच में ही चाहरदीवारी निर्माण कर छूटे हुए जमीन की ओर एक बड़ा दरवाजा लगाया जा रहा है। मौके पर मौजूद एग्जीक्यूटिव ने बताया कि अंचल अधिकारी से यहां जो तत्काल जमीन की मापी मिली है इस पर निर्माण कराया जा रहा है। बाद में मापी बढ़ाने पर इसे आगे भी किया जाएगा। दूसरी तरफ एनएच 27 से थाना तक पहुंचने वाली सड़क का चौड़ी करण किया जा रहा है। यह सड़क पहले सिंगल लेन थी। अब डबल लेन हो गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर मंच निर्माण के लिए भी सामग्री की खेप उतरती प्रारंभ हो गई है। आने वाले दो-तीन दिनों में पंडाल निर्माण कार्य भी शुरू हो जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।