कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत
अंधराठाढ़ी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 13 वर्षीय छात्रा शबाना परवीन की संदिग्ध मौत हो गई। छात्रा ने पेट में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु...
अंधराठाढ़ी(मधुबनी), निज संवाददाता।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 13 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध स्थिति में शनिवार को मौत हो गई। मृत छात्रा शबाना परवीन प्रखंड के धोकरा टोल निवासी मो.अरमान की पुत्री थी। सूचना पर पुलिस जांच में जुट गयी है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत में स्थित है। यहां 100 छात्राएं पढ़ती हैं। जानकारी अनुसार शबाना अपने ननिहाल में रहती थी। शुक्रवार को अन्य बच्चियों के साथ वह दाखिला लेने विद्यालय आयी थी। शुक्रवार को उसका नामांकन तो नहीं हुआ किन्तु उसके अभिभावक के आग्रह पर उसे रात में विद्यालय में ही रहने दिया गया था। शनिवार सुबह चार बजे में शबाना ने पेट में दर्द होने की बात कही। वार्डन रूबी कुमारी ने उसे दवा की एक गोली खिलाई। कुछ देर बाद बच्ची की हालत और गंभीर हो गयी आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन जुटे और उसे अंधराठाढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये थे। अस्पताल के प्रभारी डॉ.उमेश राय ने बताया कि उसे अंतिम हालत में अस्पताल लाया गया था। जहां पंप और ऑक्सीजन देने का प्रयास किया गया। मगर उसे बचाया न जा सका। मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लगता है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि परिजन की जिद के कारण पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका। पोस्टमार्टम से मौत असली कारणों का पता चलता। वैसे मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।