खजौली में बच्चे की संदेहास्पद स्थिति में मौत
खजौली के कन्हौली पंचायत के वार्ड 2 में 10 वर्षीय सूरज कुमार का शव किराए के मकान में फंदे से लटका हुआ मिला। उसकी मां ने बताया कि वह खाना बनाने गई थी, तभी यह घटना हुई। अस्पताल में डॉ. शत्रुघ्न कुमार ने...

खजौली। थाना क्षेत्र के कन्हौली पंचायत के वार्ड 2, कन्हौली निवासी बिनोद सहनी का पुत्र सूरज कुमार(10) की संदेहास्पद स्थिति में शनिवार की शाम खजौली बाजार स्थित किराए की एक मकान में हुई। बालक का शव घर में फंदा से लटका हुआ पाया। मृतक की मां ने अपने मरे बेटे सूरज कुमार को लेकर देर शाम खजौली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डा.शत्रुघ्न कुमार ने मृत घोषणा कर दिया। घटना काफी दर्दनाक था। आखिर 10 वर्षीय बालक का शव किराये की मकान में ओढ़नी की फंदा से लटका हुआ पाया जाना संदेहास्पद है। मृतक की माता अपने दो बेटी एवं सूरज के साथ खजौली में एक किराये की मकान में रहकर अपना जीविकोपार्जन करती है। मृतक की मां ने कहा कि वह अपने मालिक के घर में खाना बनाने गईं थी। इसी बीच सूचना मिली कि तुम्हारा पुत्र घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। इधर थाना अध्यक्ष रामकुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई जब पुलिस पदाधिकारी को वहां भेजा गया तब वहां घटना के संबंध में कोई व्यक्ति जानकारी नहीं दी गयी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।